पुलिस ने जब्त किया 10 करोड़ का चंदन

पिंपरी : पुणे समाचार
पुलिस ने ट्रक से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 10 टन चंदन जब्त किया है। बाज़ार में  इसकी कीमत 10 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। यह कार्रवाई गुरुवार सुबह पिंपरी चिंचवड़ के वाकड में हुई। पुलिस ने दो आरोपियों को भी हिरासत में किया है।

पुलिस को खबर मिली थी कि सातारा से मुंबई जा रहे ट्रक में तस्करी के लिए चंदन ले जाया जा रहा है। इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए वाकड पुलिस ने पुनावले के एक ढाबे से ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। जब ट्रक की तलाशी ली गयी, तो उससे 10 टन चंदन बरामद हुआ, जिसकी कीमत बाज़ार में 10 करोड़ के आसपास है।
गौरतलब है कि आयुर्वेद के इलाज के लिए बाजार में चंदन की काफी मांग है। खासकर कर्नाटक में बड़े पैमाने पर तस्करी का चंदन खपाया जाता है। पुलिस ड्राइवर से ट्रक के मालिक के बारे में जानकारी हासिल कर रही है, ताकि इस संबंध में उससे पूछताछ की जा सके।