संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी समारोह आषाढी पायीवारी 11 जून को आलंदी से पंढरपुर के लिए प्रस्थान करेगी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Sant Dnyaneshwar Maharaj Palkhi | इस वर्ष संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी समारोह आषाढी पायीवारी 11 जून को आलंदी से पंढरपुर के लिए प्रस्थान करेगी. यह जानकारी प्रमुख ट्रस्टी योगेश देसाई ने दी है. (Sant Dnyaneshwar Maharaj Palkhi)

 

रविवार 11 जून को प्रथा परंपरा के अनुसार शाम साढ़े चार बजे माउली पालकी गाजे बाजे के साथ प्रस्थान करेगी. दर्शनबारी मंडप (आजोली) में माउली का पहला विश्राम होगा. 12 व 13 जून को पालकी समारोह पुणे में रुकेगी. 14 व 15 जून को सासवड, 16 को जेजुरी, 17 को वाल्हे, 18 जून को नीरा स्नान के बाद 19 जून तक पालकी लोणंद में रुकेगी. 20 जून को तरडगांव, 21 को फलटण, 22 को बरड, 23 को नातेपुते,24 को मालशिरस, 25 को वेलापुर, 26 को भंडीशेगांव, 27 को वाखरी, 28 जून को पालकी समारोह श्री क्षेत्र पंढरपुर पहुंचेगी. पंढरी में आषाढी एकादशी का महा सम्मेलन 29 जून को सम्पन्न होगा. पालकी समारोह में चांदोबा का नींबू, बाजीराव कुआं व पादुका के पास बने आखाडे जबकि पुरंदवडे, खुडूस फाटा, ठाकुरबुवाची समाधि और बाजीराव कुआं में घोड़े घुमेंगे.

 

3 जुलाई को पूर्णिमा तक पालकी समारोह विठ्ठल नगर के विसावेल,
गोपालकाला होकर समारोह वापसी यात्रा के लिए आलंदी के लिए निकलेगी.
वापसी यात्रा 3 जुलाई को वाखरी, 4 वेलापुर, 5 नातेपुते, 6 जुलाई को फलटण, 7 जुलाई को पाडेगांव,
9 जुलाई को सासवड, 10 जुलाई का हडपसर, 11 जुलाई को पुणे, 12 जुलाई को आलंदी और 13 जुलाई को
आलंदी नगर दक्षिणा पूरी कर माउली की पादुका मंदिर में बिठाई जाएगी. यह जानकारी व्यवस्थापक ज्ञानेश्वर वीर ने दी है.

 

Web Title :- Sant Dnyaneshwar Maharaj Palkhi | Sant Dnyaneshwar Maharaj Palkhi Sohala departs from Alandi for Pandharpur on 11 June

 

इसे भी पढ़ें

Pune Crime News | दोगुने पैसे देने के बाद भी 3 रूम और 2 लाख मांगने वाले शातिर गुंडे पर रंगदारी का केस दर्ज

Pune Police API-PSI Transfer | पुणे शहर पुलिस विभाग के 23 अधिकारियों का इंटरनल ट्रांसफर

S. Balan Cup T20 League | चौथा ‘एस. बालन चैम्पियन ली टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! माणिकचंद ऑक्सिरीच नॉकआउट दौर में; संदीप हिरोज टीम की विजयी शुरुआत