बेलगांव से ब्रिकी के लिए लाए दुर्लभ प्रजाति के पेंगोलिन किया जब्त

पुणे समाचार ऑनलाइन- दुर्लभ प्रजाति पेंगोलिन की ब्रिकी के लिए बेलगांव से लानेवाले एक आरोपी को भारती विद्यापीठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास 6 लाख 40 हजार रुपए कीमत के पैंगोलिन जब्त किए गए हैं। विनायक सुरेश पाऊसकर (27, बेलगांव) को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

भारती विद्यापीठ पुलिस के डीबी टीम ने शुक्रवार की दोपहर पेट्रोलिंग करते समय खबरी द्वारा पुलिस सिपाही अभिजीत रत्नपारखी को जानकारी मिली थी। दो से तीन लोग कात्रज में दुर्लभ वन्यजीव पेंगोलिन की ब्रिकी करने के लिए आनेवाले है। उसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर कात्रज दूध डेअरी चौक के पीछे काले रंग की सैक लेकर एक शख्स को घूमते हुए देखा था, उस शख्स की तलाशी लेने पर उसके बैग से पेंगोलिन पाए गए। प्रत्येक पेंगोलिन की कीमत प्रतिकिलो डेढ़ लाख रुपए है।

ब्रिकी करने के लिए एसटी बस से बेलगांव से पुणे आया था। उसके बाद पेंगोलिन का वजन करने पर 4 किलो 560 ग्राम पाया गया। इस बारे में वनविभाग को जानकारी दी गई है। इस पेंगोलिन की कीमत 6 लाख 84 हजार रुपए है।