मराठा आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा के बड़े नेता गडकरी ने दिया बड़ा बयान

पुणे। समाचार ऑनलाइन

महाराष्ट्र में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समुदाय का आंदोलन जारी है। औरंगाबाद, पुणे, नासिक और नवी मुंबई में आंदोलन हिंसक भी हुआ। आरक्षण की मांग को लेकर अब तक तकरीबन 10 लोग कथित तौर पर खुदकुशी कर चुके हैं। इसी गहमागहमी के बीच भाजपा के आला नेता और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आरक्षण के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में सवाल उठाया कि, अगर किसी समुदाय को आरक्षण मिल भी जाता है तो उन्हें देने के लिए नौकरियां है कहां?

[amazon_link asins=’B010M5MORO,B075M9TXN5,B01LWKKASW’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’acc893fd-9897-11e8-a5c2-97e1efe7bd0d’]

औरंगाबाद में संवाददाताओं के साथ की गई बातचीत में मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आरक्षण पर बड़ा बयान देते हुए है कहा कि जाति के आधार पर नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर आरक्षण देने की जरूरत है क्योंकि गरीब की जाति, भाषा और क्षेत्र नहीं होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण किसी समुदाय को मिल भी जाता है तो नौकरियां कहां हैं? निराशा और असुविधा के कारण आरक्षण की मांग हो रही है। इसलिए गांव के अंदर खेती में उपज बढ़ाना जरूरी है और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना जरूरी है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हल निकाल लेंगे। ज्ञातव्य हो कि महाराष्ट्र में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समुदायों का पिछले कुछ दिनों से आंदोलन जारी है। कई जगहों पर यह आंदोलन हिंसक भी हुआ है। आरक्षण की मांग को लेकर खुदकुशी करने का दौर शुरू ही है। इस मसले को लेकर राजनीतिक दलों के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सरकार कानून की प्रक्रिया का पालन करने के बाद मराठा आरक्षण के बारे में ऐलान करेगी ताकि यह कानूनी जांच पर खरा उतरे और अन्य समुदायों के लिए मौजूदा आरक्षण कोटे को प्रभावित किए बिना हो सके।