मीयूआई यूजर्स को अब लोन भी देगी शाओमी

नई दिल्ली

चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी ने भारत में अपना मी क्रेडिट प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिये कंपनी खासतौर पर युवाओं को इंस्टेंट पर्सनल लोन देगी। कंपनी का कहना है कि मी क्रेडिट कंपनी के यूजर्स के लिए कर्ज लेने के मंच के तौर पर काम करता है। शाओमी ने इस सर्विस को इंस्टेंट लोन प्लेटफॉर्म क्रेडिटबी की साझेदारी में लॉन्च किया है। मी क्रेडिट सिर्फ मीयूआई यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। क्रेडिटबी के जरिए कंपनी 1,000 से 1,00,000 रुपए तक का लोन ऑफर कर रही है। शाओमी का कहना है कि आसान केवाईसी वेरिफिकेशन के साथ 10 मिनट से भी कम में लोन मिल जाएगा। सभी वेरिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर की जाएगी और मी क्रेडिट वेबसाइट पर सिर्फ एजेंट के नाम लिस्ट होंगे। यह सर्विस सिर्फ मीयूआई यूजर्स के लिए उपलब्ध है यानी स्टॉक एंड्रॉयड वाले शाओमी मी ए1 यूजर्स इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे।