Shivajirao Bhosale Bank Scam Case | शिवाजीराव भोसले बैंक घोटाला मामले में विधायक अनिल भोसले को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Shivajirao Bhosale Bank Scam Case | शिवाजीराव भोसले बैंक घोटाला मामले के मुख्य आरोपी विधायक अनिल शिवाजीराव भोसले द्वारा उपचार के लिए अस्थाई बेज देने की याचिका खारिज हो गई है. अनिल भोसले ने मेडिकल उपचार के लिए जमानत की मांग करते हुए स्पेशल कोर्ट में याचिका दायर की थी. स्पेशल कोर्ट के जज आर एन हिवसे ने भोसले की जमानत याचिका खारिज कर दी है. (Shivajirao Bhosale Bank Scam Case)

 

विधायक अविनाश भोसले की किडनी की बीमारी का उपचार ससून हॉस्पिटल में उपलब्ध नहीं है. यह केवल रुबी हॉल व पूना हॉस्पिटल में उपलब्ध है. इसलिए किडनी की बीमारी के उपचार के लिए अस्थाई जमानत पाने के लिए भोसले ने याचिका दायर की थी. इसका निवेशकों के वकील सागर कोठारी व सरकारी वकील विलास पठारे ने विरोध किया.

 

इस मामले में भोसले की पत्नी रश्मि भोसले भी आरोपी है और फिलहाल वह फरार है.
साथ ही इस मामले से जुड़े 12 आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.
आरोपी भोसले नियमानुसार सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार करा सकते है.
यह दलील एड् विलास पठारे ने दी.
इसे मान्य करते हुए कोर्ट ने अविनाश भोसले की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

 

Web Title :- Shivajirao Bhosale Bank Scam Case | shivajirao bhosale bank embezzlement case mla anil bhosales bail rejected pune crime news

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | पानी के हौद में गिरकर 2 वर्षीय बच्ची की मौत ; सीमेंट का पाइप बनाने वाले कारखाना मालिक पर केस दर्ज

Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना

Seerat Kapoor | डीप प्लंजिंग ब्रैलेट टॉप, सीक्विन साड़ी में सीरत कपूर ने दिखाई की उनकी पतली कमर जिसे नहीं हटी लोगो की नज़र