भारत बंद के दौरान पुणे में हिंसा

पुणे | समाचार ऑनलाइन

– कोथरुड डेपो में सुबह बस को लगायी आग

– कुमठेकर रोड पर बस की तोड़फोड़

पुणे में भारत बंद ने हिंसा का रूप ले लिया है। कोथरुड डेपो में बस में आग लगाने की घटना घटी। पीएमपी बस को जलाए जाने की बात कही जा रही है। मन से के कार्यकर्ताओं ने इस बारे में वीडियो वायरल किया है, जिसमें बस जली नहीं जलायी गई है, ऐसा बंद की पृष्ठभूमि पर वीडियो वायरल किया गया है। यह घटना आज सुबह 5 बजे के करीब घटी। इस दौरान मन से के कार्यकर्ताओं ने कु म ठे कर रोड पर बस में पथराव किया गया, आज सुबह 7 बजे पीएमपी बस पर पथराव किया गया।

इस बारे में बस ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया कि वा रजे से चिंचवड़ बस लेकर जा रहे थे। बस पार्किंग से टेस्टिंग कर बाहर लायी गई थी और हाजिरी लगाने के लिए फिर से डेपो में गए थे। इस दौरान बस में आग लगी और बस जलकर खाक हो गई थी। बस आगे से बोनट के साइड से आग लगी थी, बस में इस तरह से आग नहीं लगती। इस लिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बस को आग लगायी गई है।

फायर बिग्रेड विभाग को घटना की जानकारी दी गई, सुबह 5.10 बजे यह जानकारी फायर बिग्रेड को मिली। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी। पर तब तक बस जलकर खाक हो गई थी।

इस दौरान कुमठेकर रोड पर सुबह 7 बजे एक बस पर पथराव किया गया। इन दो घटनाओं को छोड़कर शहर में शांति का माहौल है। सुबह दूध और बाकी सामान के दुकान खुले हुए थे। रोड पर बस, रिक्शा और बाकी गाड़ियों चल रही थी।

[amazon_link asins=’B01FM7GG58,B01DDP83FM,B0756RCTK1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b8e6b595-b4c3-11e8-b5f6-1fb8e9533235′]

बस को जलाया नहीं गया, बस में खुद आग लगी

कोथरुड डेपो में आज सुबह बस को आग लगा देने के बारे में बताया जा रहा था। लेकिन वह बस जलायी नहीं गई, बस में आग लगी थी। यह बात सामने आयी है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि बस को किसी ने आग नहीं लगायी है। सीएनजी गैस की वजह से व तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बस में आग लग गई थी। ऐसा अनुमान पुलिस ने व्यक्त किया है।

दरम्यान जोन 2 के पुलिस उपायुक्त ने खुद कोथरुड डेपो परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी. जिसमें ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है कि बस को आग लगायी गई हो। कोथरुड डेपो में बस को जलायी नहीं गई, बस में खुद आग लगने की घटना घटी।