राज्य के डॉक्टर्स आज अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – स्वास्थ्य सेवा सुरक्षा और अधिकारों के लिए राज्य के डॉक्टरों, नर्सों के संगठन, चिकित्सा कर्मचारी संघटना ने आज बुधवार को आजाद मैदान में आंदोलन कर रहे हैं । पिछले कई वर्षों डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के कई मुद्दे लंबित है । दवाइयों की कमी, सरकारी हॉस्पिटल्स में कर्मचारियों के खली पद, मरीजों के मिलने वाले अधिकार, ठेका पध्दति के कारण निर्मित हुई समस्या आदि कारणों को लेकर स्वास्थ्य सेवा सुरक्षा और काम करने अधिकारों को लेकर आजाद मैदान में आंदोलन कर रहे हैं । दिन भर चलने वाले इस आंदोलन में सरकारी स्वास्थ्य सेवा में अलग अलग स्तर पर चल रहे निजीकरण को रोकने और स्वास्थ्य कर्मचारी व अधिकारी की भर्ती, प्रमोशन प्रक्रिया को भ्रष्टाचार मुक्त करने, निर्माणकार्य खरीदारी व वितरण, प्राइवेट स्वास्थ्य सेवा के भ्रष्टाचार रोकने जैसी कई मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है । राज्य की कुल जीडीपी का केवल 0. 48% ही सार्वजानिक स्वास्थ्य सेवा पर खर्च किया जा रहा है । राज्य के के बजट की तुलना में यह 3. 64% है । 2018-19 के बजट के अनुसार हर वर्ष यह बजट प्रति व्यक्ति 1001 है । राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति करीब 1560 रुपए है । इसलिए बजट की यग रकम बढ़ाकर 18 हज़ार करोड़ रुपए करने की मांग की गयी है ।