राज्य के चतुर्थ श्रेणी के हज़ारों कर्मचारी 29 व 30 जनवरी को हड़ताल करेंगे 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – राज्य सरकारी सेवा के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। 29 और 30 जनवरी को राज्यभर के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के हड़ताल पर जायंगे। यह जानकारी राज्य सरकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मध्यवर्ती संघटना के अध्यक्ष भाऊसाहेब पठान ने दी है।

अनुकंपा के आधार पर होने वाली भर्ती के लिए लागू शर्तों को हटाने, चतुर्थश्रेणी में तृतीय श्रेणी के 25% की बजाये 50% प्रमोशन देते हुए चतुर्थश्रेणी का पद खत्म नहीं किया जाये। स्वास्थ्य की दृष्टि से अयोग्य माने गये और रिटायर कर्मचारियों को एक ही श्रेणी की सेवा में शामिल किया जाये, चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों के निजीकरण और उनकी ठेकेदार सिस्टम से भर्ती नहीं नहीं किया जाये, सातवा वेतन आयोग 2016 से लागू किया जाये, गृह विभाग की तरह चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को सस्ती कीमत पर घर देने के लिए उनकी कॉलोनी बनाने, स्वास्थ्य विभाग में 1981 से ट्रांसफर सिस्टम से कार्यरत 664 कर्मचारियों को सरकारी सेवा में स्थाई करने जैसी मांगों को लेकर यह हड़ताल की जा रही है।

Attachments area