दोस्त की गलती पर खुद को मिली सजा, तो दे दी जान

पुणे : समाचार ऑनलाइन 

दोस्त की गलती की सजा खुद को मिलने से दुखी एक छात्र ने अपनी जान दे दी। मृतक का नाम शुभम सुरवाड़े है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम सात बजे क्लास ख़त्म होने के बाद शुभम यह कहकर निकला था कि वो देहूरोड स्थित खदान की ओर जा रहा है। काफी देर तक जब वह घर नही लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उस दिन तो उसका कोई पता नहीं चला, लेकिन जब बुधवार सुबह फिर एनडीआरएफ के जवानों ने तलाशी अभियान छेड़ा गया, तो उसकी लाश खदान के पास पड़ी दिखाई दी। शुभम के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है कि चित्रकला की किताब फाड़ने को लेकर उसका दोस्त से झगड़ा हुआ था। इसके बाद शिक्षक ने उसे पांच दिनों तक स्कूल न आने की सजा दी थी। इसी से दुखी होकर वो आत्महत्या कर रहा है। मृतक देहूरोड के केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 में पढ़ता था।