Sunita Dhangar Arrested | नाशिक महानगरपालिका की शिक्षणाधिकारी सुनीता धनगर के घर से 85 लाख कैश और 32 तोला सोना मिला (Video)

नाशिक : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Sunita Dhangar Arrested | नाशिक महानगरपालिका की शिक्षणाधिकारी सुनीता सुभाष धनगर (57) ने 50 हजार जबकि क्लर्क नितिन अनिल जोशी ने 5 हजार रूपए की रिश्वत लेने के बाद नाशिक के एंटी करप्शन विभाग ने उन्हें रंगेहाथों पकड़ा था. इस बीच सुनीता धनगर के घर की तलाशी लेने पर उनके घर से बड़ी नकदी और ज्वैलरी एंटी क्रप्शन के हाथ लगी है. सुनीता धनगर के घर से 85 लाख रूपए कैश और 32 तोला सोना मिला है. इसे एसीबी ने जब्त कर लिया है.(Sunita Dhangar Arrested)

सुनीता धनगर के नाम पर 2 फ्लैट और एक प्लॉट भी होने की जानकारी सामने आई है. धनगर जिस फ्लैटम में रहती है यह फ्लैट थ्री बीएचके है. इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है. उनका अडगांव में प्लॉट है. एक फ्लैट टिलकवाडी जबकि दूसरा फ्लैट उंटवाडी में है. इस मामले में नाशिक परिक्षेत्र की पुलिस अधीक्षक शर्मिष्ठा घारगे-वालावलकर ने जानकारी दी है.(Sunita Dhangar Arrested )

संक्षेप में ट्रैप के बारे में

शिकायतकर्ता एक शैक्षणिक संस्था में मुख्याध्यापक पद पर कार्यरत थी. उन्हें उस संस्था ने नौकरी से निकाल दिया. इसे लेकर उन्होंने शैक्षणिक न्यायाधिकरण नाशिक में अपील की थी. इस पर न्यायाधिकरण ने निष्कासन की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. उसके बावजूद संस्था ने शिकायतकर्ता को सेवा में शामिल नहीं किया.

 

 

शिकायतकर्ता ने मनपा शिक्षणाधिकारी सुनीता धनगर से इस संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया था. इसके लिए सुनीता धनगर ने इससे जुड़ा पत्र देने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. लेकिन शिकायतकर्ता को रिश्वत देना मंजूर नहीं था इसलिए उन्होंने नाशिक एसीबी से इसकी शिकायत कर दी. इसके आधार पर टीम ने जांच कर जाल बिछाया. सुनीता धनगर को शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगेहाथों पकड़ लिया. जबकि मनपा कर्मचारी नितिन जोशी ने यह पत्र देने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार की.(Sunita Dhangar Arrested)

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शर्मिष्ठा घारगे-वालावलकर, पुलिस उपअधीक्षक नरेंद्र पवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संदीप घुगे, पुलिस निरीक्षक गायत्री जाधव, पुलिस कांस्टेबल एकनाथ बाविस्कर, प्रकाश महाजन, नितिन नेटारे की टीम ने की.

Web Title :  Sunita Dhangar Arrested 85 lakh cash and 32 tola gold found in Nashik Municipal Corporation Education Officer Sunita Dhangar’s house (Video)