पाकिस्तान में आतंकी हमला!

लाहौर : समाचार ऑनलाइन – पाकिस्तान में चीनी दूतावास के पास एक जबरदस्त धमाका हुआ है। देश के सबसे सुरक्षित इलाकों में शुमार कराची के क्लिफटन एरिया में यह धमाका हुआ। इस धमाके और गोलीबारी में दो पुलिस कर्मियों के मारे जाने की खबर आ रही है।। पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो कुछ हमलावार दूतावास के अंदर घुसने में कामयाब रहे हैं और दूतावास की छत के ऊपर से पुलिस को निशाना बनाया है।

दूतावास के अंदर भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और ट्रैफिक की आवाजाही को रोक दिया गया है। पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल के मुताबिक, हमलावरों की संख्या चार बताई जा रही है। फ़िलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।