तनाव में अयोध्या, ठाकरे से पहले हजारों शिवसैनिक रवाना

मुंबई: समाचार ऑनलाइन – अयोध्या में इस वक़्त तनावपूर्ण माहौल है। पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है, लेकिन इसके बावजूद गुरुवार को हुए वीएचपी के रोड शो ने अनहोनी की आशंका को बल दिया है। रविवार को वीएचपी की ओर से धर्मसभा भी आयोजित की गई है, इसके अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी 24 नवंबर को अयोध्या पहुंचने वाले हैं। वीएचपी की धर्मसभा में दो लाख लोगों के जुटने का अनुमान है। वहीं, शहरवासी इन आयोजनों को लेकर आशंकित हैं। उन्होंने राशन जमा करना शुरू कर दिया है।

उद्धव ने गुरुवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मस्थली शिवनेरी किले में पूजा-पाठ कर वहां की मिट्टी कलश में भरी। इस अवसर पर ठाकरे ने कह कि वह यह कलश लेकर अयोध्या जाएंगे। मिट्टी के कलश को ठाकरे राम जन्मभूमि स्थल के महंत को सौंपेंगे। इसके साथ ही साधु-संतों के साथ इस मामले पर बैठक भी करेंगे। अयोध्या में उद्धव ठाकरे रामलला के दर्शन करने के साथ ही सरयू तट पर पूजा करेंगे।

ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या शिवसैनिक वहां पहुंच गए हैं और उनके स्वागत की तैयारी चल रही है। हजारों शिवसैनिक गुरुवार को ठाणे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना हुए। ठाणे जिले के पालकमंत्री की अगुवाई में ठाणे शहर, कल्याण, बदलापुर, अंबरनाथ, डोंबिवली, उल्हासनगर सहित पालघर जिले के विभिन्न भागों से आए शिवसेना पदाधिकारी और कार्यकर्ता अयोध्या जाने वालों में शामिल थे। सिर्फ मीरा-भाईंदर से ही करीब 300 शिवसैनिकों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ।