मंदिर वहीं बनाएंगे’ का नारा लगाकर और कितने समय तक मूर्ख बनाया जाएगा : उद्धव ठाकरे

जुन्नर : समाचार ऑनलाइन – हर बार चुनाव आते ही राम मंदिर का मुद्दा उठाया जाता है, लेकिन राम मंदिर आखिर कब बनेगा? और कितने चुनाव में आप मंदिर वहीं बनाएंगे का नारा लगाकर लोगों को मूर्ख बनाते रहेंगे? इसका जवाब मिलना चाहिए। इन शब्दों में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर के बहाने बीजेपी पर करारा हमला बोला। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का दर्शन करने से पहले तमाम हिंदुओं के आराध्य देव माने-जाने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मभूमि शिवनेरी का गुरुवार को उद्धव ठाकरे ने दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवराय की जन्मभूमि की मिट्टी यानी हिंदुओं की भावनाओं को लेकर मैं अयोध्या जा रहा हूं।

उद्धव ठाकरे 24 और 25 नवंबर को अयोध्या जाएंगे। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने से पहले तमाम हिंदुओं के आराध्य देवता माने-जाने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मभूमि शिवनेरी का गुरुवार को उद्धव ठाकरे ने दर्शन किया। उन्होंने कहा कि महाराज के पदस्पर्श से पवित्र हुई मिट्टी कलश में लेकर वे अयोध्या जाएंगे। इस अवसर पर शिवसेना के सचिव मिलिंद नार्वेकर व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि और कितने चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा उठाया जाएगा? यह पूछने के लिए मैं अयोध्या जा रहा हूं। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए शिवनेरी की मिट्टी लेकर जा रहा हूं। यह केवल शिवनेरी की मिट्टी नहीं है बल्कि तमाम हिंदुओं की भावना है। यह मिट्टी वहां पहुंचने पर सही अर्थों में मंदिर बनाने के कार्य की शुरुआत होगी। मेरे अयोध्या दौरे से मंदिर बनाने के कार्य को गति मिलेगी। अयोध्या दौरे पर जाने की घोषणा करने के बाद मिले रिस्पांस से विरोधियों में घबराहट है। उन्होंने टिप्पणी करना, आरोप लगाना शुरू कर दिया है। आरोप लगाने वाले विरोधियों की औकात क्या है? मुझे समझ नहीं आता।

मुझसे अयोध्या के कार्यक्रमों के संदर्भ में पूछा गया था। दशहरा सम्मेलन में घोषित कार्यक्रम के मुताबिक राम मंदिर जा रहा हूं। वहां के साधु-संतों ने मुझे आशीर्वाद लेने के लिए बुलाया है। मैं उनका आशीर्वाद लूंगा। वहां स्थित सरयू नदी की आरती करुंगा। इसके बाद 25 नवंबर को श्रीराम का दर्शन करूंगा और फिर वहां से लौटूंगा। इससे पहले उद्धव ठाकरे के स्वागत के लिए यहां जोरदार तैयारी की गई थी। शिवसैनिकों की उपस्थिति में उद्धव ठाकरे ने देवी शिवाई की पूजा की। गुरुवार को शिवनेरी को गेंदे के फूलों की मालाओं से सजाया गया था।