‘ठाकरे’ के 10 धमाकेदार डायलॉग, जो आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देंगे

मुंबई: समाचार ऑनलाइन – शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘ठाकरे’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहब की भूमिका में हैं। इस 2 मिनट 54 सेकंड के ट्रेलर में ऐसे 10 दमदार डायलॉग दिखाए गए हैं, जो आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देंगे।

1- जनता का काम करने के लिए जनता के बीच जाना पड़ेगा।

2- भीख मांगने से अच्छा है गुंडा बनकर अपना हक छीनना।

3-  मैं जब भी कहता हूं कि जय हिंद, जय महाराष्ट्र तो जय हिंद पहले कहता हूं और जय महाराष्ट्र बाद में, मेरे लिए मेरा देश पहले है राज्य बाद में।

4- एक सीन में वकील जब बाल ठाकरे से पूछते हैं कि आपके ही कहने पर आपके लोगों ने बाबरी मजिस्द को तोड़ दिया। तो ठाकरे इसके जवाब में कहते हैं, वहां पर तो राम मंदिर था। इस पर वकील पूछते हैं आपको कैसे पता राम लला वहीं पर पैदा हुए थे। तो ठाकरे कहते हैं कि अगर वहां नहीं तो क्या पाकिस्तान में पैदा हुए थे?

5- मैं सही हूं या गलत इसका फैसला आप नहीं देश की जनता करेगी।

6- सबसे ऊपर एक ही अदालत है वो है जनता की अदालत।

7- जो मेरे कंधे पर है वो तुम्हारा लोकतंत्र है।

8- मैं अगर अकेला भी रह गया तो लाखों लोगों को इकट्ठा करने की ताकत आई जगदंबे ने मुझे दी है।

9- मेरा विचार लाखों लोगों के खून में बहेगा और उस खून के हर कतरे में जिंदा रहेगा ये बाल केशव ठाकरे।

10- आपका सिक्सर याद है मुझेएक्सीलेंट शॉटलेकिन आपकी बैटिंग इतनी भी अच्छी नहीं थी कि मैं सीमा पर शहीद हुए जवानों के परिवारों का दुख-दर्द भूल सकूं।