डायलिसीस के दौरान ऑक्सिजन खत्म होने से मरीज की मौत

अस्पताल में लापरवाई की वजह से मरीज की हुई मौत 
ठाणे :  डायलिसीस करते वक़्त ऑक्सिजन सिलिंडर में ऑक्सिजन खत्म होने के वजह से एक मरीज की वर्ड में ही मौत हो गयी।  ठाणे महापालिका के अस्पताल में आज सुबह यह दुखत घटना घटी।

ठाणे पूर्वे के कोपरी परिसर के रहने वाले 61 वर्षीय नरेंद्र वझीरानी आज सुबह अस्पताल में नियमित डायलिसीस कराने के लिए आये थे।  उसकी पत्नी सुबह साढ़े नो बजे के आसपास उसे डायलिसीस कराने के लिए छोड़ के गयी थी।  डायलिसीस करते वक़्त वझीरानी को ऑक्सिजन लगाया गया था।  लेकिन कुछ देर बाद सिलेंडर में ऑक्सिजन खत्म हो गया।  इसका ध्यान पहले किसी को नहीं था लेकिन वझीरानी अचानक तड़पने लगा तभी वॉर्ड बॉय दूसरे सिलेंडर लाने के लिए गया।  लेकिन सिलेंडर लाने तक वझीरानी की मौत हो चुकी थी।

वझीरानी के मौत के बाद अस्पताल के स्टाफ ने उसके रिश्तेदारों को फोन कर बुलाया और वझिरानी बहुत गंभीर है वह बेहोश हो गया हैं इसे तुरंत दूसरे अस्पताल में ले जाया जाये।  ऐसा बोला,  लेकिन दूसरी मंजिल से निचे उतारने के लिए स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं था।  ना ही रुग्णवाहिका. बाद में वझीरानी को हाथ में उठाकर निचे उतारा गया फिर एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।  वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  इस मौत के जिम्मेदार डॉक्टर है ऐसा आरोप वझीरानी के परिवार वालों ने लगाया है।