अवैध निर्माण औऱ पार्किंग पॉलिसी के मुद्दों पर कतरा रही है भाजपा

पिंपरी चिंचवड़ मनपा के विपक्षी नेता का आरोप

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

सत्ता परिवर्तन के बाद भी पिंपरी चिंचवड़ मनपा में सर्व साधारण सभा स्थगित रखने की परंपरा को भाजपा ने भी कायम रखा है। सत्ता के सवा सालों में 18 बार सभा स्थगित करने का नया रिकॉर्ड भाजपा के नाम दर्ज हुआ है। मई माह की सर्व साधारण सभा दो बार स्थगित की जा चुकी है। इस पर सत्तादल को आड़े हाथ लेते हुए विपक्षी दल के नेता दत्ता साने ने आरोप लगाया है कि इस सभा के पटल पर अवैध निर्माण कार्यों से जुड़े सवाल- जवाब और पार्किंग पॉलिसी के प्रस्ताव पर भाजपा कतरा रही है, इसलिए सभा स्थगन की चाल चली जा रही है।

इस सभा के पटल पर अवैध निर्माणकार्यो से जुड़े सवाल- जवाब होने हैं। शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे ने इस सवाल को उठाया है, प्रशासन से मिले लिखित जवाब में भाजपा के शासनकाल में अवैध निर्माणों की संख्या बढ़ने की जानकारी सामने आई है। भाजपा की सत्ता आने के बाद से शहर में अवैध निर्माणों की संख्या 66 से बढ़कर एक लाख 87 हजार हो गई है। इसपर सभागृह में हंगामा मचना तय है। इसके अलावा जगह कब्जे में न रहते हुए भी पार्किंग पॉलिसी लादने की जल्दबाजी की जा रही है। इन दोनों मुद्दों पर विपक्षी दलों द्वारा सत्तादल को घेरने की तैयारी की गई है।

यही वजह है कि सत्तादल भाजपा विपक्ष के सवालों से कतरा रही है और सर्व साधारण सभा लगातार स्थगित की जा रही है। यह आरोप विपक्ष के नेता दत्ता साने ने लगाया है। हांलाकि सभागृह नेता एकनाथ पवार ने इस आरोप को बेबुनियाद करार देकर भाजपा के शासनकाल में अवैध निर्माणकार्यो की संख्या बढ़ने से भी इंकार किया है। कल की सभा राज्य के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर के देहांत के चलते स्थगित की गई। इसमें खुद विपक्ष के नेता की भी सहमति थी, ऐसा उन्होंने खुद फोन पर उन्हें सूचित किया था, यह दावा भी पवार ने किया। जबकि साने का कहना है कि श्रद्धांजलि अर्पित करने के दस मिनट से आधा या एक घंटे तक स्थगित करने के बाद सभा का कामकाज चलाया जा सकता है।