इस प्रोफ़ेसर ने भगत सिंह को बताया आतंकवादी!

श्रीनगर: समाचार ऑनलाइन – जम्मू यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर मोहम्मद ताजुद्दीन द्वारा शहीद भगत सिंह को लेकर दिए गए बयान पर बवाल हो गया है। शिकायत मिलने के बाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने फिलहाल प्रोफ़ेसर को शिक्षण कार्य से हटा दिया गया है और मामले जांच करने के लिए एक कमेटी भी गठित की है।

जानकारी के अनुसार, प्रोफ़ेसर मोहम्मद ताजुद्दीन पर आरोप है कि उन्होंने क्लास में पढ़ाते समय भगत सिंह को आतंकवादी कहा। इस संबंध में एक सीडी छात्रों ने प्रशासन को सौंपी है। मोहम्मद ताजुद्दीन ने अपनी सफाई में कहा कि छात्रों ने मेरे बयान को गलत तरीके से लिया है। मैं उन्हें रूस की क्रांति पढ़ा रहा था। तब मैंने उस सन्दर्भ में कहा था स्टेट हमेशा अपने खिलाफ की हिंसा को आतंकवाद करार देता है। इस दौरान छात्रों ने मेरे 2 घंटे के लेक्चर में से 25 सेकंड का वीडियो बनाया जिसमें आतंकवादी शब्द आया है। उन्होंने आगे कहा कि जैसे दिखाया जा रहा है वैसा है नहीं, फिर भी अगर मेरी वजह से कोई आहत हुआ है तो मैं माफ़ी मांगता हूँ। मोहम्मद ताजुद्दीन का कहना है भगत सिंह क्रांतिकारी थे उनका आज़ादी की लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान रहा है।