दौड़धूप खत्म अब दिलों की धड़कनें हुई तेज

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – बीते दिन महाराष्ट्र में चौथे चरण का मतदान संपन्न हुआ, इसमें मावल और शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्रों के 44 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में कैद हो गया। मावल में शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे और राष्ट्रवादी कांग्रेस के पार्थ पवार समेत 21 और शिरूर में शिवसेना सांसद शिवाजीराव आढ़लराव पाटिल और राष्ट्रवादी कांग्रेस के डॉ अमोल कोल्हे समेत 23 प्रत्याशी मैदान में हैं। कल मतदान के साथ सभी प्रत्याशियों की दौड़धूप भले ही खत्म हो गई हो मगर उनके दिलों की धड़कनें जरूर तेज हो गई हैं। 23 मई को नतीजे सामने आने तक उनकी धड़कनें ऐसे ही तेज रहेंगी।
मावल की रणभूमि में भले ही 21 प्रत्याशी हों मगर शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे और राष्ट्रवादी कांग्रेस के पार्थ पवार के बीच ही कड़ा और असली मुकाबला है। बारणे मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से मौजूदा सांसद हैं और दूसरी बार संसद पहुंचने की तैयारियों में हैं। पार्थ पवार राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र हैं और लोकसभा चुनाव से राजनीति में लांच किए जा रहे हैं। यहां शिरूर के मैदान में उतरे 23 प्रत्याशियों में से शिवसेना सांसद शिवाजीराव आढ़लराव पाटिल और राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी व मशहूर मराठी अभिनेता डॉ अमोल कोल्हे के बीच जोरदार मुकाबला है। आढ़लराव इस बार शिरूर की सीट ‘चौका’ मारने की तैयारी में हैं। हालांकि शिवसेना से राष्ट्रवादी में शामिल हुए डॉ कोल्हे ने उन्हें कड़ी चुनौती दी है।
कुल मिलाकर मावल और शिरूर दोनों ही जगहों पर शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। एक तरफ अनुभवी व मंझे हुए राजनेता और दूसरी तरफ जोश और उमंग से भरे नौजवान अपना नसीब आजमा रहे हैं। लगभग माहभर से प्रचार का घमासान मचा रहा। मतदाताओं तक पहुंचने के लिए सभी प्रत्याशियों को काफी मेहनत और दौड़धूप करनी पड़ी। मतदाताओं तक पहुंच बनाने और प्रतिस्पर्धियों को मुंहतोड़ जवाब देने की होड़ के बीच कल दोनों जगहों पर मतदान हुआ। 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचे तापमान ने मतदान पर खासा असर डाला। मावल में 59.49 और शिरूर में 59.46 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। मतदान के साथ प्रत्याशियों की दौड़धूप तो खत्म हो गई मगर नतीजे की घड़ी दूर रहने से उनकी धड़कनें तेज हो गई हैं। अब पार्थ या बारणे और आढ़लराव या डॉ कोल्हे? इसका जवाब 23 मई को ही मिल सकेगा।