युवाओं की न्‍यूड सेल्‍फी गिरवी में रखती ये बैंक, लोन न चुकाने पर करते हैं एेसे इस्तेमाल

बीजिंग | समाचार ऑनलाइन – चीन में युवाओं को लोन के लिए बैंकों की अजीबोगरीब  मांगों को पूरा करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां पर लोन देने वाली कंपनियां और बैंक युवाओं की न्‍यूड सेल्‍फी को गिरवी पर रख रही हैं। यह तरीका चीन में काफी तेज से फैल रहा है और लोन देने वाली ज्‍यादातर कंपनियां इसे अपना रही है। वाइस ऑस्‍ट्रेलिया की खबर के अनुसार, ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनियों ने इस तरीके को सबसे ज्‍यादा अपनाया है। लोन की मांग करने वाले युवाओं से वे कहते हैं कि गिरवी रखने के लिए नेकेड सेल्‍फी भेंजे।
खबरों में बताया गया कि यदि समय पर लोन नहीं चुकाया जाता है तो ये कंपनियां गिरवी रखी गई सेल्‍फी को उनके परिवार व दोस्‍तों के बीच लीक करने की धमकी देती हैं। वहीं कई कंपनियां दिए गए लोन पर ज्‍यादा ब्‍याज वसूलने लगती है और फिर उससे न्‍यूड सेल्‍फी या वीडियो की मांग की जाती है। चीन में इस तरह के लेनदेन को ‘नेकेड लोन सर्विस’ के नाम से जाना जाता है।
चाइना यूथ डेली की रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2016 में छोटे देनदारों ने 161 युवक-युवतियों की न्‍यूड तस्‍वीरों/वीडियो का 10 जीबी डेटा लीक कर दिया था। इनमें से ज्‍यादातर की उम्र 19 से 23 साल के बीच थी और इन्‍होने 1000 से लेकर 2000 डॉलर तक का लोन ले रखा था। इन लोगों ने अपनी फोटो आईडी के साथ न्‍यूड तस्‍वीरें दी थीं।कई लेनदारों से लोन चुकाने के बदले में सेक्‍स वर्कर का काम करने की खबरें भी हैं।