यह फीचर बताएगा की फेसबुक पर कितना समय बिताया

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

फेसबुक एक नया फीचर लाने जा रही है। इस फीचर के माध्यम से यह पता लगाया जा सकेगा कि आप फेसबुक पर कितना वक्त बिताते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक, ‘योर टाइम ऑन फेसबुक’ नाम का टूल ला रही है, जबकि इंस्टा पर ‘योर ऐक्टिविटी’ नाम का टूल आएगा। यह दोनों टूल हमें यह जानने में मदद करेंगे कि हमने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कितना वक़्त बिताया। फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेटिंग में यह फीचर ऐड किया जायेगा, जहां से इसे एक्सेस किया जा सकता है।

[amazon_link asins=’B07BFV74YP,B07F5B27L7′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’62bb1791-963d-11e8-adde-1124bb082de2′]

फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स को बार चार्ट के जरिए बताया जायेगा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर कितना वक़्त बिताया है। हफ्ते भर की रिपोर्ट तो मिलेगी ही, साथ ही कितने घंटे और कितने मिनट सोशल नेटवर्किंग साइट पर बिताये, यह भी बताया जायेगा। इस फीचर में लिमिट का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। यानी आप समय निर्धारित कर सकते हैं कि कितना समय सोशल मीडिया को देना है, यदि आप उससे ज्यादा समय तक सोशल साइट इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलर्ट किया जायेगा। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर चलेगा। गौरतलब है कि ऐपल और गूगल भी इस तरह के फीचर पर काम कर रहे हैं, जो इस बात पर नजर रखता है कि यूजर अपने कम्प्यूटर और टैबलेट पर कितना वक्त बिताते हैं।