गुटखे से भरी तीन गाड़ियां जब्त, 10 लाख का माल बरामद, 3 गिरफ्तार

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – अलग-अलग टेम्पो में गुटखा ले जा रहे तीन लोगों को एंटी ड्रग स्क्वाड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 10 लाख 28 हजार 400 रुपए का गुटखा बरामद कर तीन गाड़ियों को जब्त किया। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवा पुरुषोत्तम तुप्तेवार (नि। सेफरॉन सिटी, आंबेठाण चौक, चाकण), उमाकांत कोंडीबा वाघमारे (नि। कुरुली, गायकवाड़ बस्ती, चाकण) व ओमप्रकाश विरमाराम विश्नोई (नि। शिवकृपा कॉम्पलेक्स, चाकण) के रूप में की गई।

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर श्रीराम पौल से मिली जानकारी के अनुसार नशीले पदार्थ व गुटखा की बिक्री प्रतिबंधित होने की वजह से एंटी ड्रग स्क्वाड चाकण क्षेत्र में गश्त लगा रही थी। इस दौरान पुलिस ने चाकण के शिवा तुप्तेवार को हुंडई कार (एम एच 14 जी एस 2822), उमाकांत वाघमारे को छोटा हत्ती (एमएच 14 ईएस 2985) व ओमप्रकाश विश्नोई को वियागो (एमएच 12 क्यू ई 2027) से जाते हुए देखा। उनकी गाड़ियों को लेकर पुलिस को संदेह हुआ। स्क्वाड ने गाड़ियों को रूकवाकर उसकी तलाशी ली, तो उसमें विमल पान मसाला, वी1 तंबाकू, महक सिल्वर मसाला, आरएमडी, एम 1 जर्दा जैसे 10 लाख 28 हजार 400 रुपए कीमत का माल मिला। इस मामले में तीनों को गिरफ्तार कर तीनों की गाड़ियों को जब्त कर लिया गया। इस मामले में चाकण पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर आर.के. पद्मनाभन, एडीशनल पुलिस कमिश्नर मकरंद रानडे, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर सतीश पाटिल के मार्गदर्शन में एंटी ड्रग स्क्वाड के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर श्रीराम पौल, पुलिस सब इंस्पेक्टर वसंत मुले, पुलिसकर्मी प्रदीप शेलार, रमेश भिसे, राजन म्हाड़िक आदि ने की।