बुलढाणा के शेगांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर 3 महिलाओं की मौत

बुलढाणा: पुणे समाचार

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शेगाव रेलवे स्टेशन में आज दोपहर 12 बजे के करीब रेलवे पटरी क्रॉस करने के दौरान तीन महिलाओं की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। तीनों महिलाओं एक साथ रेलवे पटरी क्रॉस कर रही थी, तभी ट्रेन के नीचे आने से तीनों की मौत हो गई। सरिता विजय साबे (नि. स्टेट बैंक के पीछे नांदुरा), संगीता भानूदास गोले (नि. आलमपुर जिला बुलढाणा और चंदाबाई शिवहरी तितरे (निवासी आलमपुर जिला बुलढाणा) तीनों महिला की रेलवे से कटने से मौत हुई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार शेगाव रेलवे स्टेशन में दोपहर 12 बजे के करीबन कुछ महिला नरखेड सुपरफास्ट ट्रेन पकड़ने के लिए शेगाव रेलवे स्टेशन आयी थी। इस ट्रेन में काफी भीड़ होने की वजह से रेलवे पटरी पार करके उन्होंने ट्रेन पकड़ने की कोशिश की। इसी दरम्मया सामने से आनेवाली ट्रेन की जोरदार टक्कर लगी, जिसमें तीनों महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक महिला गंभीर रुप से घायल है।