विसर्जन के लिए घाटों पर चाक- चौबंद व्यवस्था 

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
गणेशोत्सव गुरुवार से शुरू हो गया, बड़े उत्साह के माहौल में बाप्पा का आगमन पिंपरी चिंचवड़ शहर में हो गया है। डेढ़ दिन बाद से विसर्जन शुरू हो जाता है। इसके मद्देनजर पिंपरी चिंचवड मनपा द्वारा पिंपरी चिंचवड़ शहर के  26 विसर्जन घाटों पर चाक- चौबंद व्यवस्था की गई है। सभी घाटों पर बिजली व्यवस्था, दमकल के जवानों, जीवरक्षकों, स्वास्थ्य और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और निर्माल्य कुंड आदि का प्रबंध किया गया है। सभी घाटों की स्वच्छता और दुरुस्ती का काम पूरा कर लिया गया है। इसकी जानकारी मनपा के अतिरिक्त आयुक्त दिलीप गावड़े ने एक विज्ञप्ति के जरिये की है।
[amazon_link asins=’B00BSE5WQ4,B00NLASVBQ,B00MIFIKO8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f8d7b862-b74a-11e8-b9b1-6d67d2c54892′]
डेढ़ दिन के बाद गणपति विसर्जन शुरू हो जाता है, इसे ध्यान में रख मनपा द्वारा प्राधिकरण के गणेश तालाब, वाल्हेकरवाड़ी के जाधावघाट, रावेत जलशुद्धिकरण केंद्र के घाट, भोंडवे बस्ती घाट, किवले गाँव घाट, थेरगांव पूल नदी घाट, चिंचवड़ मौर्य गोसावी घाट, केशवनगर, चिंचवडघाट, ताथवडे श्मशानभूमि घाट, पुनावले गांव, राममंदिर घाट, वाकड गावठाण घाट, कस्पटेबस्ती घाट, सांगवी श्मशानभूमि घाट, सांगवी आहिल्याबाई होलकर घाट, सांगवी वेतालबाबा मंदिर घाट, कासारवाडी श्मशानभूमि घाट, फुगेवाडी श्मशानभूमि घाट, बोपखेल घाट, पिंपरीगांव श्मशानभूमि घाट, कालेवाडी श्मशानभूमि घाट, पिंपलेगुरव घाट, काटेपिंपले घाट क्र.1, सुभाषनगर घाट, पिंपरी, पिंपलेनिलख घाट, मोशी नदी घाट, चिखली श्मशानभूमि घाट की सफाई और दुरुस्ती की गई है।
[amazon_link asins=’B00MIFIYVM,B00BON6XX0,B00NLASVBQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’117a7bcd-b74b-11e8-946c-8946b52a40e2′]
मनपा के दमकल विभाग द्वारा घाटों पर जीवरक्षक, सुरक्षा के संसाधन, बोट आदि का प्रबंध किया गया है। क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर कृत्रिम घाट भी बनाये गए हैं। सभी घाटों पर निर्माल्य कुंड बनाये गए हैं, यह बताते हुए मनपा के अतिरिक्त आयुक्त गावड़े ने शहरवासियों से अपील की है कि निर्माल्य नदी में डालते हुए इन निर्माल्य कुंडों में ही डालें। विसर्जन के लिए नदी के पानी में कम से कम कार्यकर्ता उतरे। जिन्हे तैरना नहीं आता वे पानी से दूर ही रहें। गणेशोत्सव और विसर्जन में बिजली की लाइनों और उपकरणों से दूर रहें। छोटे बच्चों, बीमार और बुजुर्गों को नदी के पास न जाने दें, विसर्जन घाट पर ज्वलनशील पदार्थों का इस्तेमाल न करें। इन दिनों नदी में पानी का बहाव तेज है, ऐसे में नदी में ज्यादा दूर या गहराई में जाने की कोशिश न करें, नशा या नशीले पदार्थों का सेवन कर नदी में न उतरें, यह सलाह दी गई है।