वारकरियों को अन्नदान करने गई तोष्णीवाल की हादसे में दर्दनाक मौत

सातारा। समाचार ऑनलाइन

एक भीषण सड़क हादसे ने समूचे सातारा जिले को झकझोर कर रख दिया, जिसमें वारकरियों को अन्नदान करने गई कविता तोष्णीवाल नामक महिला के ट्रक तले रौंदे जाने से मौत हो गई। वह महाबलेश्वर के विख्यात कपड़ा व्यवसायी की पत्नी थी। बीते दिन संत ज्ञानेश्वर महाराज की पालकी लोनंद से फलटण की ओर जा रही थी तब वारकरियों को अन्नदान करने पहुंची तोष्णीवाल सड़क पार करने के दौरान एक हादसे का शिकार बनी।

इस हादसे के दौरान तोष्णीवाल के साथ उनके दो छोटे बच्चे भी थे, सौभाग्य से वे दोनों भी इस हादसे में बाल बाल बच गए। वे अपनी माँ के साथ वारकरियों को अन्नदान करने यहां गए थे। अपनी आंखों के समक्ष अपनी माँ की दर्दनाक मौत देखकर बच्चे फूट फूट कर रोने लगे। उनका आक्रोश देखकर वारकरियों का भी आक्रोश फूटा। इससे पहले कि वे ट्रक चालक पर पूरी तरह से हावी हो जाते पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात पर काबू पा लिया और बड़ा अनर्थ टल सका। लोनन्द पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया। इस हादसे से पूरे जिले में जहां शोक व्याप्त है वहीं तोष्णीवाल परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।