ट्रेलर और बाइक की टक्कर ,युवती की मौत

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पनवेल के पास एक ट्रेलर बाइक से जा टकराई।बाइक पर दो लोग मौजूद थे। टक्कर लगने के बाद पिछली सीट पर बैठी महिला नीचे गिर गई जिसके बाद ट्रेलर महिला का सर कुचलते हुए निकल गई । यह घटना पुराने मुंबई-पुणे हाईवे के हाल गांव के पास घटी है, जो पनवेल से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है। यह घटना सुबह के 9:30 बजे घटी थी, जब रामदास हड़प और उनकी पत्नी अपने गांव जा रहे थे।

सांसद सुप्रिया सुले ने लिया हिंजवड़ी ट्रैफिक का जायजा: सुधार के प्रयासों पर जताया संतोष

[amazon_link asins=’B078RKPPGP,B07FTK2DTC,B01MXO1DMZ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8bf463c5-b4f0-11e8-9e13-cd65d4853b04′]

हेड कांस्टेबल नीलेश कांबले बताया कि, यह जोड़ा खोपोली का रहने वाला था जो गणेशोत्सव की तैयारी के लिए अपने गांव नवांढे जा रहे थे। रामदास ने पुलिस को बताया कि, ट्रेलर और बाइक के टक्कर के बाद बाइक रोड पर घसीटती हुई काफी आगे तक निकल गई, जिससे रामदास को गंभीर चोटे आई है।

बढ़ती पेट्रोल की कीमत को लेकर परभणी में ‘रेल-रोको’ आंदोलन

कांबले ने कहा कि, सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से ट्रेलर या उसके ड्राइवर को नहीं पहचान पाए। सीसीटीवी घटनास्थल से 200m मीटर की दूरी पर है। दुर्घटना के समय घटना स्थल से गुजरे सभी गाड़िया जो सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए है, सभी को नोट कर लिया गया है और इन सभी गाड़ियों के ड्राइवर से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने हत्या और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से ट्रेलर के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच में पुलिस जुटी है।