पिंपरी चिंचवड: पुलिस आयुक्तालय में पोस्टिंग का ‘गोलमाल’ कायम

10 पुलिस निरीक्षक और 8 उपनिरीक्षकों की पोस्टिंग में फेरबदल
पिंपरी। समाचार ऑनलाइन 
पिंपरी चिंचवड नए पुलिस आयुक्तालय को शुरू हुए ढाई माह बाद भी इसका कामकाज सुचारू न हो सका है। न ही अधिकारियों की पोस्टिंग का गोलमाल खत्म होने का नाम ले रहा है। यही वजह है कि वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ अधिकारियों की पोस्टिंग के तीन- तीन, चार- चार दौर चलने के बाद भी फेरबदल का सिलसिला कायम है। सोमवार की शाम पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने 10 पुलिस निरीक्षकों और आठ उपनिरीक्षकों व सहायक निरीक्षकों की नई पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं, जिसमें काफी फेरबदल किये गए हैं।
किस पुलिस निरीक्षक को कहां मिली नई पोस्टिंग
तलेगांव दाभाड़े थाने के पुलिस निरीक्षक राजेंद्र निकालजे (निगड़ी थाना क्राइम), निगड़ी थाने के पुलिस निरीक्षक रविंद्र जाधव (पिंपरी चिंचवड मनपा अतिक्रमण), पिंपरी चिंचवड मनपा अतिक्रमण और विशेष शाखा के पुलिस निरीक्षक अरविंद जोंधले ( दिघी थाना क्राइम), कंट्रोल रूम के पुलिस निरीक्षक नारायण पवार (तलेगांव दाभाड़े थाने क्राइम), कंट्रोल रूम के पुलिस निरीक्षक प्रकाश जाधव (आलन्दी थाना क्राइम), भोसरी थाने के पुलिस निरीक्षक अजय भोसले (कंट्रोल रूम), चाकण ट्रैफिक विभाग के पुलिस निरीक्षक उमेश तावस्कर (पिंपरी ट्रैफिक विभाग), चाकण थाने के पुलिस निरीक्षक दिलीप भोसले (तलवड़े ट्रैफिक), पिंपरी ट्रैफिक के पुलिस निरीक्षक रविंद्र निंबालकर (निगड़ी ट्रैफिक), निगड़ी ट्रैफिक के पुलिस निरीक्षक नवनाथ घोगरे (चाकण ट्रैफिक)।
किस उपनिरीक्षक को कहां मिली नई पोस्टिंग
उपनिरीक्षक सागर पाटिल ( चाकण थाने से पुनः पिंपरी थाना), सहायक निरीक्षक गणेश घारगे (चाकण ट्रैफिक से पुनः भोसरी थाना), उपनिरीक्षक रत्नमाला सावंत (भोसरी एमआईडीसी थाने से पुनः चिखली थाना), गीतांजलि मारकल (वाकड़ थाने से पुनः विशेष शाखा), उपनिरीक्षक गिरीश घामले (कंट्रोल रूम से सांगवी ट्रैफिक), सहायक निरीक्षक उद्धव खाड़े (चाकण से पुनः चाकण थाना), उपनिरीक्षक विजय जगदाले ( आलन्दी थाने से पुनः चाकण थाना), उपनिरीक्षक हरिभाऊ बोचरे ( कंट्रोल रूम से पुनः पिंपरी थाना)।