वैभव राउत के बाद एटीएस ने की दो औऱ गिरफ्तारियां

मुंबई। पुणे समाचार ऑनलाइन
भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए महाराष्ट्र एटीएस ने नालासोपारा से वैभव राउत नामक सनातन के साधक को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने धरपकड़ शुरू करते हुए दो और लोगों को इसी मामले में गिरफ्तार किया है। शरद कालस्कर और गोंधलेकर गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं जिन्हें एटीएस ने वसई से दबोचा है। तीनों आरोपियों को मुंबई सत्र न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायमूर्ति समीर अडकर ने उन्हें 15 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है।
क्या है पूरा मामला
खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने और लगातार तीन दिन तक नजर रखने के बाद गुरुवार रात करीब आठ बजे महाराष्ट्र एटीएस ने नालासोपारा पश्चिम के भंडार अली इलाके में वैभव राउत के घर पर छापेमारी की। इस छापेमारी में एटीएस को राउत के घर और उससे कुछ दूरी पर रही उसकी दुकान से भी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। आज दूसरे दिन तक चली छापेमारी में राउत के घर से आठ देशी बम मिले हैं जबकि दुकान से दो दर्जन बम तैयार किये जा सके इतना विस्फ़ोट मिला है। वैभव को गिरफ्तार करने के बाद वसई से दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सनातन का इनकार
पुलिस ने वैभव के घर और दुकान के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाशने शुरू किए हैं। वैभव राउत ने इतना विस्फोटक क्यों जमा कर रखा था, उसने इसे कहां से हासिल किया और कहाँ इस्तेमाल करने वाला था? आदि के बारे में उससे पूछताछ शुरू है। बहरहाल जहां पुलिस और एटीएस उसे सनातन का साधक बता रही है वहीं सनातन संस्था ने इससे इनकार किया है। सनातन के वकील संजीव पुनालेकर ने राउत के सनातन से जुड़े रहने की जानकारी से इनकार किया है। हांलाकि यह भी कहा कि वह हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता है और उसके घर से इतना विस्फोटक मिलना मुमकिन नहीं।
सनातन पर बंदी की मांग
पुनालेकर ने पुलिस की भूमिका पर संदेह निर्माण किया है। गृहमंत्री लगातार सनातन को बदनाम करने में जुटे हैं, यह आरोप भी उन्होंने लगाया। इस गिरफ्तारी के बाद सनातन संस्था पर बंदी लाने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक, जितेंद्र आव्हाड ने अपनी इस मांग को दोहराया है। वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण ने सनातन को आतंकी संगठन करार देकर उसके खिलाफ़ कड़े कदम उठाने की मांग की है। विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने बकरीद पर विस्फ़ोट की योजना रहने का आरोप लगाकर सनातन और हिन्दू जनजागरण समिति पर बंदी लाने की मांग की है।