मराठा समाज : केंद्रीय मंत्री सीधे मुझसे पूछे जो पूछना है, ट्वीटर या अन्य के साथ पत्र व्यवहार करने का कोई फायदा नहीं  

पुणे: समाचार ऑनलाइन – मराठा समाज को आरक्षण देने के मुद्दे पर पिछड़ा वर्ग आयोग ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सरकार ने आवश्यक कागजातों को इकट्ठा किया है ताकि कोर्ट में आरक्षण टिक सके। आगामी शीत कालीन सत्र में मराठाओं को निश्‍चित रूप से आरक्षण मिलेगा।
यहआश्‍वासन वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिया है। वहीं एक सवाल के जवाब में सुधीर मुनगंटीवार ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अवधि बाघिन की मौत को लेकर ट्वीटर या अन्य के साथ पत्र व्यवहार करने का कोई फायदा नहीं है। इसके बजाए केंद्रीय मंत्री सीधे मुझसे पूछे ताकि मुझे जवाब देने में आसानी हो।
पुणे में एक कार्यक्रम के बाद सुधीर मुनगंटीवार पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे।उन्होंने कहा कि मराठा समाज के आरक्षण को लेकर समाज की भावना काफी तीव्र है।उनके आक्रोश को राज्य में सभी ने देखा।इसी के मद्देनजर पिछड़ा वर्ग आयोग ने 15 नवंबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मराठा आरक्षण पर अपनी रिपोर्ट सौंपने का आश्‍वासन दिया था। आयोग ने अपना आश्‍वासन पूरा किया है। सरकार द्वारा दिया गया आरक्षण कोर्ट में टिक सके इस दृष्टि से आवश्यक कागजात जमा किए जा रहे हैं। मराठा समाज को उन्नति का रास्ता मिले इसके लिए सरकार पूरी इच्छुक है।लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में यह निर्णय नहीं लिया जा सकता। इसके बजाए अगले सप्ताह से शुरू हो रहे शीत कालीन सत्र में मराठा समाज को आरक्षण दिया जाएगा।
वहीं बाघिन अवनि की मौत को लेकर पूछ गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संबंधित केंद्रीय मंत्री का न मुझे कोई पत्र मिला है और कोई चर्चा हुई है।जिन्हें पत्र भेजा गया है वे जरूर इसका जवाब देंगे। ट्वीटर पर लिखने से अच्छा उन्हें सीधे मुझसे पुछना चाहिए। तभी मैं विस्तार से जानकारी दे सकूंगा।वर्ष भर में कई हजार जानवरों की मौत हो जाती है। वहां पर 8-8 फुट के झाड़ के कारण बाघिन अवनि को पकड़ना मुश्किल हो रहा था।उसकें तीन बछड़ों को तलाशा जा रहा है।