पूर्व प्रधानमंत्री की भतीजी का वीडियो वायरल; नरेंद्र मोदी को दी ये नसीहत

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी
भारतीय जनता पार्टी स्व.अटल बिहारी वाजपेयी का नाम चुनाव के लिए इस्तेमाल कर रही है। यह आरोप लगाते हुए अटलजी की भतीजी करुणा शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को नसीहत दी है कि, अटलजी की शवयात्रा में पांच किलोमीटर चलने के बजाय दो कदम उनके आदर्शों पर चलें तो देश का शायद भला हो जाए। पार्टी आगामी चार राज्यों के चुनावों को ध्यान में रखकर अटल जी के नाम भुना रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के देहांत के बाद से केंद्र सरकार के साथ ही भाजपा शासित राज्यों में उनके नाम से परियोजना, स्मारक, यूनिवर्सिटी, शहरों के नामकरण जैसी लगातार घोषणा करने को लेकर होड़ मची हुई है। अटलजी की अंतिम यात्रा में पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री और नेता पांच किलोमीटर पैदल चले थे। इन तमाम गतिविधियों को लेकर अटलजी की भतीजी करुणा शुक्ला ने भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है।
[amazon_link asins=’B07335K95J,B01MTX7IXG’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3057b179-a6f2-11e8-bc77-c16c17ff9589′]
शुक्ला की एक निजी टीवी चैनल से की गई बातचीत का वीडियो वायरल हो चुका है। इसमें नए रायपुर का नाम अटलनगर करने पर उन्होंने कहा कि, अटल जी के नाम का प्रयोग चुनाव के लिए नहीं होना चाहिए। चार राज्यों में चुनाव हैं, इसलिए प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमनसिंह अटल जी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे नामकरण और नाम का इस्तेमाल करने से ज्यादा अच्छा होता कि वे अटल जी के बताए रास्ते पर चलते। प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स में अटल जी की हालत देखने के बाद लाल किले से उनका नाम लिया था। ये सब चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि करुणा शुक्ला फिलहाल कांग्रेस में हैं और छत्तीसगढ़ में पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। वह इससे पहले भाजपा में थीं। अटलजी, लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं की उपेक्षा से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस के दामन थामा। उन्होंने यह भी बताया, मैं पार्टी में लाल कृष्ण अडवाणी का अपमान होने पर भी दुखी हूं। मेरी पीड़ा इस बात पर है कि पिछले साढ़े चार साल से देश की सत्ता पर प्रधानमंत्री मोदी विराजमान हैं और 15 सालों से छत्तीसगढ़ की सरकार पर रमन सिंह विराजमान हैं। इन सालों में उन्हें कभी अटल जी की याद नहीं आई। उन्हें तो भारत रत्न मिल चुका था। पहले भी योजनाओं का नाम उनके नाम पर रखा जा सकता था। पर इनकी चालों और कूटनिति को मैं अच्छे से जानती हूं, मैं इससे काफी दुखी हूं।