देसी पिस्तौल के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

पुणे समाचार
पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच ने एक शातिर अपराधी को अवैध रुप से देसी पिस्तौल रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में डकैती निरोधी दल, क्राइम ब्रांच ने मतिन हकीम सय्यद के पास से एक देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कर्मचारी परवेज जमादार को गुप्त खबरी द्वारा जानकारी मिली थी कि देसी पिस्तौल रखकर शातिर अपराधी की हडपसर में आने की खबर मिली थी। पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई  अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त पंकज डहाणे, सहायक पुलिस आयुक्त समीर शेख के मार्गदर्शन में डकैती निरोधी दस्ता विभाग के सीनियर पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम, सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण ढेंगले, यशवंत आंब्रे, विनायक पवार, राहुल घाडगे, दत्तात्रय काटम, शंकर पाटिल, परवेज जमादार, प्रमोद गायकवाड, महेश कदम, चेतन गोरे व धनाजी पाटिल बशीर सय्यद ने की है।