पाकिस्‍तान पर वीके सिंह ने दिया बड़ा बयान 

नई दिल्‍ली | समाचार ऑनलाइन  
पाकिस्‍तान में हालही में सरकार बदलने के बाद भारत पाकिस्‍तान के रिश्ते सुधरने का कयास लगाया जाने लगे है। चर्चित प्रधानमंत्री इमरान खान ने जिस तरह देश में चुनाव जीतने के साथ ही भारत के साथ अच्‍छे संबंधों पर जोर दिया, उससे इन अटकलों ने जोर पकड़ा। जिसके बाद यह कहा जाने लगा कि,  भारत और पाकिस्‍तान के बीच एक बार फिर बातचीत शुरू हो सकती है।

बीजेपी कार्यकर्ता का सांसद के लिए अजीबोग़रीब प्रेम, पैर धोकर पीया पानी

[amazon_link asins=’B075XKFT5S,B07B128DX7,B06XCTBK9V’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’83630de7-ba5a-11e8-9590-11ca8935c42f’]
लेकिन, इस मामले में केंद्रीय विदेश राज्‍य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि, यह तभी संभव जब इसके लिए उचित माहौल हो,  ‘मैं समझता हूं, हमारी नीति बिल्कुल साफ है। पाकिस्तान के साथ बातचीत तभी संभव, जब इसके लिए उचित माहौल बने।
[amazon_link asins=’B01MU9ZLPM,B01LVXMWNU,B07B8J4HXV’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’87b99765-ba5a-11e8-bdfc-f9aae48d5f34′]
आगे उन्होंने कहा कि, पाकिस्‍तान में मौजूदा सरकार इमरान खान से भारत पाकिस्‍तान के रिश्ते सुधरने का कोई आशा नहीं दिख रहा है।  आगे उन्‍होंने साफ कहा कि ‘क्‍या आपको किसी ऐसे शख्स से बदलाव की उम्मीद है, जिसे सेना ने बिठाया है?’ पाकिस्तान में सेना ही सभी फैसले करती है।