जिले में 182 टैंकर्स से की जा रही वाटर सप्लाई

अहमदनगर : समाचार ऑनलाईन-सूखे की मार हर दिन बढ़ती जा रही है। फिलहाल जिले में 182 वाटर टैंकर्स से साढ़े तीन लाख नागरिकों को वाटर सप्लाई की जा रही है।

इस बार जिले में बेहद कम बारिश होने के कारण जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अक्टूबर आखिर में वाटर टैंकर की संख्या 100 के आंकड़ों को पार करने से सूखे की स्थिति का आभास होने लगा था। इसके बाद 20 नवंबर तक वाटर टैंकर्स की संख्या 182 तक पहुंच गई।फिलहाल आठ तहसीलों के 146 गांवों व 748 बस्तियों की 3 लाख 49 हजार 560 नागरिकों को टैंकर के जरिए वाटर सप्लाई की जा रही है। सबसे अधिक 76 टैंकर्स से पाथर्डी तहसील, 32 टैंकर पारनेर, 26 टैंकर संगमनेर तहसील में पानी दिया जा रहा है। इसके लिए 17 सरकारी 165 प्राइवेट टैंकर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस सभी गांवों के लिए हर रोज करीब 70 लाख लीटर का इस्तेमाल हो रहा है।

महाराष्ट्र में इस बार सूखे की मार से लोग ज्यादा परेशान है। नवंबर के महीने में ही टैंकर के जरिए वाटर सप्लाई करनी पड़ रही है। जबकि अभी से अगले वर्ष जून तक उपलब्ध पानी से ही काम चलाना है। ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को भारी जल संकट का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

राज्यभर में जिस तरह से सारे डैम का जल स्तर नीचे जा रहा है और सैकड़ों तहसीलों में अभी से टैंकर से वाटर सप्लाई की जा रही है, वह काफी चिंताजनक है। राज्य के कुछ हिस्सों में इस बार बेहतर बारिश नहीं होने का असर अब देखने को मिल रहा है।