पश्चिम बंगाल: टीएमसी कार्यालय में विस्फोट, 1 की मौत 5 घायल

कोलकाता । समाचार ऑनलाइन
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में मकरमपुर स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृण मूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यालय में गुरुवार सुबह एक भयंकर विस्फोट हुआ। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट काफी बड़ा था, जिसमें एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए। पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और जांच जारी है। माना जा रहा है कि यह विस्फोट क्रूड बम से हुआ जो कि कथित रूप से पार्टी कार्यालय में रखा गया था। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
[amazon_link asins=’B078RKPPGP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’67123ef7-a6cf-11e8-bbb4-5f2f68fdc43a’]
पुलिस का कहना है कि गवाहों की मानें तो यह विस्फोट सुबह करीब दस बजे हुआ। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि टीएमसी कार्यालय के भीतर क्रूड बम विस्फोट हुआ या फिर गैस सिलिंडर की वजह से विस्फोट से हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
टीएमसी विधायक प्रद्युत घोष ने कहा है कि अभी तक विस्फोट की वजहों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। विस्फोट में घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। बता दें कि पश्चिम मिदनापुर पश्चिम बंगाल के उन जिलों में से है जहां भारतीय जनता पार्टी का उभार तेजी से हुआ है। पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष यहीं से विधायक हैं। यह इलाका नक्सल प्रभावित भी रहा है।