वेस्टइंडीज 181 रन पर हुए ढेर, भारत ने दिया फॉलोऑन

राजकोट | समाचार ऑनलाइन

राजकोट टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम महज 181 रन पर ढेर हो गई। भारत ने पहली पारी में खेलते हुए 649/9 रन बनाये थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 181 रन ढेर हो गयी। वेस्टइंडीज टीम के रोस्टन चेज (53) और पॉल ( 47) के अलावा और कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए। तीसरे दिन 6 विकेट पर 94 रन से आगे खेलने उतरी कैरेबियाई टीम को पॉल और चेज ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन दोनों के बीच साझेदारी लंबी नहीं हो सकी।

दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी हुई। पॉल के आउट होते ही एक बार फिर विकेटों की झड़ी लग गई और पूरी टीम महज 181 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में टीम इंडिया को 468 रन की बढ़त हासिल हुई। ऐसे में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को दोबारा बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’40d468f2-c932-11e8-a7c1-91198ec889e6′]

पहला टेस्ट, तीसरा दिन –

राजकोट टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम भारत के 649/9 रन के जवाब में महज 181 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन रहे। उन्होंने 37 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा शमी को 2, उमेश, कुलदीप और जडेजा को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

[amazon_link asins=’B077N7DDL1,B07D5ZD12G’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7bf19e59-c932-11e8-a6a6-d542f1bc0407′]

फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के लिए कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और पावेल ने पारी की शुरुआत की। लेकिन क्रेग ब्रेथवेट फिर एक बार फ़ैल हो गए और वह लंबी पारी नहीं खेल सके। क्रेग ब्रेथवेट ने 30 गेंदों में केवल 10 रन बनाकर अश्विन का शिकार हुए। खबर लिखे जाने तक कैरेबियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 33 रन बना लिए हैं। पॉवेल 21* और होप 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

[amazon_link asins=’B0155FMC7I,B072R3FB68′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2e0b4b6c-c932-11e8-a4d4-d3c4cde2a13a’]

इन चार राज्यों में आज होगी चुनाव की घोषणा

अर्धशतक जड़कर पवेलियन लौटे चेज –

ऑलराउंडर रोस्टन चेज ने मैच के तीसरे दिन पॉल के साथ मिलकर वेस्टइंडीज की पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन पॉल के आउट होने के बाद वो भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके। 66 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद वो 53 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए।अश्विन ने इसके बाद आखिरी दो बल्लेबाजों को आउट कर कैरेबियाई पारी को समेट दिया।

[amazon_link asins=’B07B7PTPB2,B0756W2GWM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9c65b8e0-c932-11e8-8d3f-cdd0130abd62′]