इस विधायक ने क्यों पॉलिश किये जूते?

जयपुर: समाचार ऑनलाइन – चुनाव से पहले मतदाताओं को रिझाने के लिए नेता सबकुछ करते हैं, लेकिन राजस्थान के एक निर्दलीय विधायक मतदाताओं का आभार जताने के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बने ओमप्रकाश हुड़ला ने महुआ कस्बे के बाजार में बैठकर मतदाताओं के जूते पॉलिश किए। इस बारे में हुड़ला ने कहा कि जिस जनता ने उन्हें विधानसभा पहुँचाया, वो उसका आभार जताना चाहते हैं और उनकी नज़र में इससे बेहतर कोई और तरीका नहीं हो सकता। विधायक की इस पहल को लोगों ने बेहद सराहा।

गौरतलब है कि हुड़ला राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार में संसदीय सचिव थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। इससे नाराज़ ओमप्रकाश हुड़ला ने महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। चुनाव में हुड़ला ने भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र मीणा को करीब नौ हजार मतों के अंतर से हराया। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे।