किसी कीमत पर एनसीपी को पुणे लोकसभा सीट नहीं देंगे : शहर कांग्रेस

पुणे l समाचार ऑनलाइन – पुणे लोकसभा कांग्रेस का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र है। इस निर्वाचन क्षेत्र को किसी भी परिस्थिति में एनसीपी के लिए नहीं छोड़ने का प्रस्ताव शहर कांग्रेस की बैठक में शनिवार को पास किया गया। बैठक में पार्टी द्वारा तय किए जाने वाले उम्मीदवार के पक्ष में एकजुट होकर काम करने का इरादा भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जताया
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मल्‍लिकार्जुन खड़गे व प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण अगले सप्ताह मुंबई में हर निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा करेंगे। इस संबंध में शहर कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई थी। अगर कांग्रेस का एनसीपी से गठबंधन होता है तो पुणे में क्या तस्वीर बनेगी और अलग से चुनाव लड़ा जाता है तो परिणाम कैसा रहेगा। बैठक में इस पर चर्चा की गई। इस दौरान चुनाव लड़ने के इच्छुकों के नाम पर भी चर्चा हुई। इनमें मोहन जोशी, पूर्व शहराध्यक्ष व प्रदेश महासचिव अभय छाजेड़, पूर्व मंत्री बालासाहेब शिवरकर के अलावा मनपा के गुट नेता अरविंद शिंदे के नाम शामिल हैं। इस मौके पर सभी इच्छुक उम्मीदवारों ने साफ किया कि जिस किसी को भी उम्मीदवारी मिलेगी उसके पक्ष में एकजुट होकर काम किया जाएगा और कांग्रेस की सीट फिर से जीती जाएगी।

इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार पुणे सीट पर दावा ठोकने पर भी चर्चा हुई। पश्‍चिम महाराष्ट्र में लोकसभा की 11 सीटें हैं। इनमें से 8 सीटों पर एनसीपी का कब्जा है और केवल तीन सीटें कांग्रेस के पास हैं। ऐसे में अगर पुणे सीट एनसीपी के खाते में जाती है तो कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। ऐसे में किसी भी परिस्थिति में यह सीट एनसीपी के लिए नहीं छोड़ने के प्रस्ताव को एकमत से पारित किया गया। इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष भी इस भूमिका को सख्ती से रखने का निर्णय बैठक में लिया गया।

इस बीच, विधानसभा चुनाव में गठबंधन में सीटों के वितरण में कांग्रेस के निर्वाचन क्षेत्रों के इच्छुक उम्मीदवारों के नाम पर इस बैठक में चर्चा हुई। इनमें कसबा विधानसभा क्षेत्र से अरविंद शिंदे, रवींद्र धंगेकर, कमल व्यवहारे व सदानंद शेट्टी जबकि शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र से दीप्ति चौधरी, दत्ता बहिरट, मनीष आनंद व दत्तात्रय गायकवाड़ उम्मीदवारी के लिए इच्छुक बताए जा रहे हैं। पुणे केंन्टोन्मेंट निर्वाचन क्षेत्र से शहराध्यक्ष रमेश बागवे, हड़पसर से रशीद शेख, पर्वती से आबा बागुल व अभय छाजेड़ के भी इच्छुक होने की जानकारी बैठक में दी गई।