योगी आदित्यनाथ से वर्दी में आशीर्वाद लेता एक पुलिस अधिकारी  वीडियो वायरल

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

उतर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक पुलिस अधिकारी ने अपनी वर्दी पहने घुटनों के बल बैठकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया विवाद मच गया है। यह मामला योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर का है। ‘गुरु पूर्णिमा’ के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में हुए अनुष्ठान में हिस्सा लिया था। मंदिर के तिलक हॉल में हुए कार्यक्रम में शिष्यों ने उन्हें तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया था।  इसी क्रम में डीएसपी रैंक के अधिकारी प्रवीण सिंह ने भी उनसे आशीर्वाद लिया।

[amazon_link asins=’B07F84CCQB,B073VMBXLS,B072DRSYHQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’156d98a4-926b-11e8-a638-a5a0bf343044′]

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में योगी के सामने घुटने के बल बैठे हुए प्रवीण कुमार सिंह दोनों हाथ जोड़े उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं।पुलिस अधिकारी प्रवीण सिंह ने सीएम योगी को तिलक लगाया, तो योगी ने भी प्रवीण को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया, श्रीगुरुपूर्णिमा के दिन जब योगी शिष्यों को आशीर्वाद दे रहे थे, तभी गोरखनाथ सीओ प्रवीण कुमार सिंह भी उनके सामने आशीर्वाद के लिए बैठ गये, उन्होंने भी सीएम योगी को तिलक लगाया और गुरु माना।
इस मामले में प्रवीण सिंह ने कहा, ‘मैं मंदिर की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था। जब मेरी ड्यूटी समाप्त हो गयी तो मैंने अपनी आस्था के कारण अपनी बेल्ट और टोपी उतारी और रूमाल से अपना सिर ढका तथा पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लिया।