पुणे जिले में काले पीले टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी, विस्तार से जाने

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Black-Yellow Taxis Fares Hike In Pune | पुणे जिले में काले पीले रंग की टैक्सी के लिए 18 अप्रैल से पहले डेढ़ किलोमीटर की दूरी के लिए नुनतम किराए में सुधार कर संशोधित किराया 31 रुपए कर दिया गया है। इसके आगे प्रत्येक किलोमीटर के लिए भाड़ा 21 रुपए किया गया है। यह जानकारी प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण पुणे के सदस्य सचिव तथा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. अजीत शिंदे ने दी है। (Black-Yellow Taxis Fares Hike In Pune)

 

जिलाधिकारी डॉ. राजेश देशमुख की अध्यक्षता में सोमवार को हुई प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण (पुणे, पिंपरी- चिंचवड व बारामती) की बैठक में खटुआ समिति की सिफारिश के अनुसार यह निर्णय लिया गया है।

काले पीले टैक्सी के मीटर के री रेगुलेशन (मीटर कॅलीब्रेशन) के लिए 18 अप्रैल से 16 जून 2023 तक की समयसीमा दी गई है।
संबंधित वाहनों को मीटर कॅलीब्रेशन के लिए इस अवधि में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के
आलंदी रोड में मीटर कॅलीब्रेशन नहीं कराने वाले टैक्सी धारकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

 

तय अवधि में मीटर कॅलीब्रेशन नहीं कराने पर अवधि समाप्त होने के बाद देरी के
लिए प्रति दिन के लिए 1 दिन पर न्यूनतम 7 दिन और अधिकतम निलंबन अवधि 40 दिन होगी।
निलंबन की बजाय समझौता शुल्क विकल्प चुनने पर अवधि समाप्त होने में बाद हर दिन के लिए 50 रुपए और
न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम समझौता शुल्क 2 हजार रुपए तक होगा।
यह जानकारी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री. शिंदे ने दी है।

 

Web Title :- Black-Yellow Taxis Fares Hike In Pune | Increase in fares of black-yellow taxis in Pune district, know in detail

 

इसे भी पढ़ें

 

बिल्डर को कार्रवाई की धमकी देकर 51 लाख की ठगी, रंगदारी मामले में दो पर केस दर्ज

एफ एल 2 के लाइसेंस बेचने का झांसा देकर शराब विक्रेता से 52 लाख की ठगी

वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया