सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नीलेश माईनकर के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज

नाशिक : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Extortion Case On Police Inspector Nilesh Mainkar | नाशिक पुलिस विभाग के उपनगर पुलिस स्टेशन से शहर कंट्रोल रुम में ट्रांसफर किए गए सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नीलेश माईनकर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर गंगापुर पुलिस स्टेशन में रंगदारी का केस दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. सिद्धेश्वर बाबूराव धुमाल करेंगे. (Extortion Case On Police Inspector Nilesh Mainkar)

 

मिली जानकारी के अनुसार महात्मानगर की रहने वाली एक महिला ने वर्ष 2016 में गंगापुर पुलिस स्टेशन में ठगी के संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके अनुसार यहां केस दर्ज किया गया था.
इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच के यूनिट 2 के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नीलेश माईनकर को दिया गया था.
जांच के दौरान माईनकर द्वारा 4 लाख की रंगदारी मांगने का दावा कोर्ट में किया गया.
माईनकर के खिलाफ रंगदारी की धारा के तहत केस दर्ज करने
की मांग विधायक सुहास कांदे के वकील द्वारा की गई थी.

 

कोर्ट के आदेश पर सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नीलेश माईनकर के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज किया गया है.
मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. सिद्धेश्वर बाबूराव धुमाल कर रहे है.

 

महाराष्ट्र दिवस पर माईनकर को पुलिस महासंचालक पद से सम्मानित किया गया था.
महाराष्ट्र दिवस के दिन सम्मानित किया गया और उसके बाद 5 दिनों में माईनकर पर कोर्ट के
आदेश पर रंगदारी का केस दर्ज होने से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है.

 

 

Web Title :- Extortion Case On Police Inspector Nilesh Mainkar | Extortion case against Senior Police Inspector Nilesh Mainkar Nashik City Police Upnagar Police Station Crime Branch Gangapur Police Station

 

इसे भी पढ़ें

 

ICICI बैंक के मैनेजर ने लगाया २७ लाख का चूना; पोर्टफोलियो में फर्जी एंट्री कर की ठगी

राजस्व और ग्राम विकास विभाग के 9 सीनियर अधिकारियों का शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तबादला

घर खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! अब छुट्टी के दिन भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुले रहेंगे