पुणे क्राइम न्यूज़ : लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन – अब ब्रांडेड कपड़ों की हो रही कॉपी! पुणे में Calvin Klein का 7 लाख का डुप्लीकेट कपड़ा जब्त

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | बाजार में जो चीजें चल रही है उसकी कॉपी करने की प्रवृत्ति हर तरफ देखी जा रही है. ब्रांडेड कंपनी केल्विन क्लेन के डुप्लीकेट कपड़े बाजार में बिकते हुए मिले है. फुरसुंगी के राज गारमेंट्स दुकान से पुलिस ने 6 लाख 98 हजार 800 रुपए का डुप्लीकेट शर्ट, पैंट जब्त किया है. केल्विन क्लेन कंपनी के ब्रांडेड कपड़े होने की बात कहकर उसकी बिक्री की जा रही थी. (Pune Crime News)

 

इस मामले में सचिन गोसावी (उम्र ४१, नि. खार पूर्व, मुंबई) ने लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने आसाराम किशनाराम खारोल और सावरराम रामदेव चौधरी (नि. लोणी कालभोर) के खिलाफ केस दर्ज किया है.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता केल्विन क्लेन कंपनी के लिए फिल्म ऑफिसर के तौर पर काम करते है.
फुरसुंगी के मंतरवाडी के राज गारमेंट्स दुकान में केल्विन क्लेन कंपनी के
नाम पर नकली कपड़ों की बिक्री किए जाने की जानकारी मिली.
इसके आधार पर पुणे शहर क्राइम ब्रांच के एंटी डकैती सेल पुणे पुलिस के
सीनियर पुलिस ब्रह्मानंद नाईकवाडी व उनकी टीम ने राज गारमेंट्स में छापा मारा.
इस दौरान दुकान में केल्विन क्लेन का टैग लगा डुप्लीकेट 207 पैंट, 42 कॉटन पैंट, 108 शर्ट, 82 टी शर्ट,
11 पैंट सहित कुल 6 लाख 98 हजार 800 रुपए के ब्रांडेड कपड़े मिले. पुलिस ने कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Lonikalbhor Police Station – Now there are copies of branded clothes! Fake Calvin Klein clothes worth 7 lakhs seized in Pune

 

इसे भी पढ़ें

 

ICICI बैंक के मैनेजर ने लगाया २७ लाख का चूना; पोर्टफोलियो में फर्जी एंट्री कर की ठगी

राजस्व और ग्राम विकास विभाग के 9 सीनियर अधिकारियों का शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तबादला

घर खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! अब छुट्टी के दिन भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुले रहेंगे