मदद को उठे कई हाथ : 6 हजार लोगों को निशुल्क मिलेंगे हियरिंग ऐड

पुणे | समाचार ऑनलाइन – कर्णबधिर लोगों की मदद के लिए कई संस्थाएं आगे आईं हैं. राज्य के 18 जिलों के 6 हजार छात्रों और बुजुर्ग नागरिकों को निशुल्क हियरिंग ऐड प्रदान किया जाएगा, ताकि उनकी सुनने की समस्या को कुछ हद तक कम किया जा सके. यशवंत चव्हाण प्रतिष्ठान, अमेरिकी संस्था स्टारकी हियरिंग फाउंडेशन, पवार पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट और आरएसवी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल द्वारा अपंग कल्याण आयुक्तालय के सहयोग से शुक्रवार को बालेवाड़ी स्थित श्री क्षत्रपति क्रीड़ा संकुल में हियरिंग ऐड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. यह कार्यक्रम सुबह 9 से शाम 6 बजे तक चलेगा.

सूखे पर सियासत: पवार ने कसा तंज, क्या शुभ मुहूर्त के इंतजार में है सरकार?

पूर्व केंद्रीयमंत्री एवं वरिष्ठ राकांपा नेता शरद पवार मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इस  बारे में जानकारी देते हुए सांसद सुप्रिया सुले ने बताया कि अब तक राज्य के विभिन्न जिलों के 15 हजार विशेष व्यक्तियों को हियरिंग ऐड दिए जा चुके हैं. इसके साथ ही विशेष जांच शिविर भी लगाये गए थे, जिनमें 40 से 60 प्रतिशत तक बधिर लोगों को हियरिंग ऐड प्रदान किये गए. एक हियरिंग ऐड की कीमत 25 हजार रुपए है. एक साथ छह हजार लोगों को हियरिंग ऐड वितरित करना संभवत: दुनिया का पहला कार्यक्रम होगा.

इस मौके पर अपंग कल्याण आयुक्त नितिन ढगे, डॉक्टर कल्याणी मांडके, स्टारकी के सुरेश पिल्ले, प्रतीक निर्मल और विजय चव्हाण उपस्थित थे. डॉक्टर कल्याणी ने कहा कि हियरिंग ऐड के साथ ही बैटरी चार्जिंग और मशीन मैपिंग आदि सुविधाएँ भी प्रदान की जाती हैं. जिनके हियरिंग ऐड ख़राब हो जाते हैं, हम उन्हें दूसरे हियरिंग ऐड भी देते हैं.