भारत ने दिया पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को करारा जवाब

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत ने करारा जवाब दिया है। कुलगाम में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था । इसके बाद पाकिस्तानी पीएम ने यह ट्वीट कश्मीर को ‘IOK’ बताते हुए कहा था कि भारत ‘निर्दोष’ कश्मीरियों की हत्या कर रहा है। इसके बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को अगर लोगों की भलाई करनी है तो पहले अपनी धरती पर पल रहे आतंकवाद को खत्म करना चाहिए।

फर्जी मतदाताओं का पंजीयन के मामले में महिला सरपंच सहित 51 लोगों पर मामला दर्ज

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया बयान बहुत ही निंदनीय है। भारत पर टिप्पणी करने के बजाए पाकिस्तान को अपने अंदर के मामलों पर ध्यान देना चाहिए। पाकिस्तान को अगर इस क्षेत्र के लोगों की भलाई करनी है तो अपने देश में पल रहे आतंकवाद का साथ देने के बजाय इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पाकिस्तान भारत में ही नहीं  अन्य पड़ोसी देशों में भी आतंकवाद फैला रहा है। आतंकवाद और हिंसा का समर्थन करने वाला  पाकिस्तान की सचाई पूरी दुनिया के सामने आ गई है।’

बता दें कि इमरान खान ने ट्वीट करके कहा था, ‘हम ‘IOK'(भारत का कश्मीर) में मासूम कश्मीरियों की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। समय आ गया है जब भारत का समझना चाहिए कि कश्मीर मसले का हल केवल बातचीत से निकल सकता है ” बता दें कि इमरान खान इस तरह के आतंकवाद का समर्थन करने वाले बयान देते रहते हैं।

भारत ने कहा था पाकिस्तान ने इन 20 डाक टिकटों को जारी कर आतंकियों को महिमामंडित करने का काम किया है। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान अपने रवैये में सुधार नहीं करने वाला है। वार्ता के ऐलान के 24 घंटे बाद इसे रद्द किए जाने को लेकर भारत ने कहा था कि पाकिस्तान स्थित आतंकियों ने ही भारतीय सैनिकों की हत्याएं कीं।