नंदूरबार पुलिस की तरफ से प्यास बुझाने के लिए जिले के 30 जगहों पर पानपोई की सुविधा ! पुलिस अधीक्षक पी.आर. पाटिल के कांसेप्ट को मिल रहा अच्‍छा रिस्‍पांस

नंदुरबार : पुणेसमाचार ऑनलाइन –  Nandurbar Police News | बढती तेज गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए नंदूरबार पुलिस विभाग ने जिले में करीब 30 जगहों पर शुद्ध पानी का जार वाले पानपोई की सुविधा उपलब्‍ध कराई है. नंदूरबार पुलिस की तरफ से 30 जगहों पर शुद्ध व ठंडा पानी उपलब्‍ध कराया जाएगा. और कई जगहों पर पानपोई शुरू की जाएगी. जार के शुध्द व ठंडा पानी देने का नंदूरबार पुलिस का प्रयास है. इसके लिए कर्मचारियों की भी नियुक्ति की जाएगी. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक पी आर पाटिल ने दी है. (Nandurbar Police News)

 

 

मंथली क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक पी आर पाटिल ने पानपोई का कांसेप्‍ट रखा था. उनके इस कांसेप्‍ट पर नंदूरबार पुलिस विभाग के सभी पुलिस स्टेशनों के प्रभारी अधिकारी उत्‍साहपूर्ण रिस्‍पांस दिखा रहे है. फिलहाल 30 जगहों पर पानपोई की सुविधा की गई है. जिले में अप्रैल और मई महीने में गर्मी की तीव्रता काफी रहती है. तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. गर्मी में शादी व धार्मिक कार्यक्रम होने के कारण हजारों लोग सफर करते है. उन्‍हें साफ, शुद्ध व ठंडा पानी मिले और प्‍यासों की प्‍यास बुझाने के लिए 30 जगहों पर पानपोई की सुविधा की गई है.

नंदुरबार शहर पुलिस स्‍टेशन की सीमा में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया कॉलोनी और पुलिस स्‍टेशन के पास जबकि नंदुरबार तालुका पुलिस स्‍टेशन की सीमा में रनाला, आष्‍टा व कोरीट नाका में पानपोई की सुविधा की गई है. उपनगर पुलिस स्‍टेशन की सीमा में काकाचा ढाबा के पास, धानोरी गांव और नवापुर पुलिस स्‍टेशन की सीमा में पुलिस स्‍टेशन के पास, अग्रवाल भवन व जनरल हॉस्‍पिटल में इसकी व्‍यवस्‍था की गई है. विसरवाडी पुलिस स्‍टेशन की सीमा में जामा मस्जिद के पास, स्‍टेट बैंक और शहादा पुलिस स्‍टेशन की सीमा में पुलिस स्‍टेशन के पास, बस स्‍टैंड व जनता चौक में पानपोई शुरू किया गया है.

 

सारंगखेडा पुलिस स्टेशन की सीमा में सारंगखेडा व वडाली गांव और
धडगांव पुलिस स्टेशन की सीमा में पुलिस स्‍टेशन के पास और
धडगांव गांव में पानपोई लगाया गया है.
म्हसावद पुलिस स्टेशन की सीमा में पुलिस स्‍टेशन के पास,
कोचरा माता मंदिर और साईं हॉस्पिटल के पास पानपोई शुरू किया गया है.
अक्कलकुवा पुलिस स्टेशन की सीमा में पुलिस स्‍टेशन के पास व
खापर दूरक्षेत्र में और तलोदा पुलिस स्टेशन की सीमा में तहसील कार्यालय के पास,
आंबीगव्हाण फाटा व बोरद में इसकी सुविधा की गई है.

 

 

मोलगी पुलिस स्टेशन की सीमा में पुलिस स्‍टेशन के पास व बैल बाजार में
और शरद ट्रैफिक पुलिस के पास पानपोई की सुविधा की गई है.
पुलिस अधीक्षक पी.आर. पाटिल के कांसेप्‍ट पर तैयार किए गए
30 पानपोई के जरिए प्‍यासे नागरिकों की प्‍याज बुझेगी.

 

 

Web Title :- Nandurbar Police News | Nandurbar police provide pure and cold water facility at 30 places in the district for Trishna Shanti! Superintendent of Police P.R. Patil’s concept

 

इसे भी पढ़ें

 

Cosmos Bank Cyber Attack Case – Pune Crime | कॉसमॉस बैंक पर साइबर अटैक करने वाले 11 लोगों को सजा

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’

Amruta Fadnavis On Ajit Pawar | राजनीति में नेता कई जगह आंख मारते है, अमृता फडणवीस ने अजीत पवार पर ली चुटकी

Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : मार्केटयार्ड पुलिस स्टेशन – होटल में धुत हुई महिला का हंगामा! शराब के नशे में डाल रही थी लोगों के खाने में पानी