पुणे क्राइम न्यूज : दवाइयों के नाम पर अवैध रूप से शराब की ढुलाई ! सासवड राज्य उत्पादन शुल्क द्वारा मुलशी में 57 लाख का माल जब्‍त

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | दवाइयों के नाम पर अवैध रूप से शराब की ढुलाई करने वाले रैकेट का राज्‍य उत्‍पादन शुल्‍क के सासवड विभाग ने पर्दाफाश किया है. राज्‍य उत्‍पादन शुल्‍क की टीम ने मुलशी तालुका के मौजे माले गांव की सीमा में होटल लाल मिर्च के पास पुणे माणगांव हाईवे रोड पर सिक्‍स व्‍हीलर ट्रक से करीब 46 लाख 67 हजार 520 रुपए का माल जब्‍त किया है. टीम ने कुल 57 लाख 25 हजार 520 रुपए का माल जब्‍त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में दानाराम चुनाराम नेहरा और रूखमनाराम खेताराम गोदरा को गिरफतार किया गया है. राज्य उत्पादन शुल्क के अधीक्षक चरणसिंह बी. राजपुत को गोपनीय जानकारी मिलने के बाद राज्य उत्पादन शुल्क के सासवड विभाग के निरीक्षक पी.सी. शेलार और उनकी टीम ने सोमवार को यह कार्रवाई की.

 

टीम ने मुलशी तालुका के मौजे माले गांव की सीमा में होटल लाल मिर्च के पास पुणे-माणगांव हाईवे रोड पर खडी एक सिक्‍स व्‍लीहर ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की. उसने ट्रक में दवाइयां और इंजेक्शन होने की बात कही. टीम को संदेह हुआ तो तलाशी की शुरुआत की गई. ट्रक में गोवा निर्मित इंपेलियल ब्लू व्हिस्की की 180 मिली क्षमता वाली 8640 बोतल (180 बॉक्स), मेकडावेल नं 1 व्हिस्की 180 मिली क्षमता की 2640 सीलबंद बोतल (55 बॉक्स), रॉयल स्टैग व्हिस्की 180 मिली क्षमता वाला 5520 सीलबंद बोतल (155 बॉक्स), रॉयल चाइलेंज व्हिस्की 180 मिली क्षमता का 864 सीलबंद बोतल (18 बॉक्स), एडरियल व्हिस्की 750 मिली. क्षमता का 3060 सीलबंद बोतल (255 बॉक्स) मिला. राज्य उत्पादन शुल्क के सासवड विभाग ने सभी माल और ट्रक सहित कुल 57 लाख 25 हजार 520 रुपए का माल जब्‍त कर लिया है.

 

यह कार्रवाई राज्य उत्पादन शुल्क के आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी, सो.मा. संचालक (अं.व.द.) सुनील चव्हाण के
आदेश के तहत विभागीय उप आयुक्त मोहन वर्दे, अधीक्षक चरणसिंह बी. राजपुत, उप अधीक्षक संजय आर. पाटिल,
युवराज शिंदे, एस.बी. जगदाले के मार्गदर्शन में सासवड विभाग के निरीक्षक पी.सी. शेलार,
दुय्यम निरीक्षक दीपक सुपे, जवान तात्या शिंदे, रणजीत चव्हाण, सुनील कुदले,
दत्तात्रय पिलावरे, भागवत राठौड, भगवान रणसुरे की टीम ने की.
मामले की जांच निरीक्षक पी.सी. शेलार कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Illegal liquor traffic in the name of medicine! Goods worth 57 lakhs seized in Mulshi by Saswad Division of Maharashtra State Excise Dept

 

इसे भी पढ़ें

 

Cosmos Bank Cyber Attack Case – Pune Crime | कॉसमॉस बैंक पर साइबर अटैक करने वाले 11 लोगों को सजा

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’

Amruta Fadnavis On Ajit Pawar | राजनीति में नेता कई जगह आंख मारते है, अमृता फडणवीस ने अजीत पवार पर ली चुटकी

Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : मार्केटयार्ड पुलिस स्टेशन – होटल में धुत हुई महिला का हंगामा! शराब के नशे में डाल रही थी लोगों के खाने में पानी