Nashik | सास को बचाने की कोशिश में बहू की भी डूब कर मौत; महाराष्ट्र के मनमाड की घटना से इलाके में मातम

मनमाड : (Nashik) मनमाड के पांडुरंग नगर इलाके में खेत के कुएं से पानी निकालते समय पैर फिसल कर गिरी सास को बचाने की कोशिश कर रही बहू की कुएं में डूब कर मौत हो गई। (Nashik) एक ही घर की दो महिला के काल के मुंह में जाने से परिसर में खलबली मच गई है।

शहर के पश्चिम इलाके के पांडुरंग नगर परिसर में रहनेवाली गयाबाई पवार और मनीषा पवार दोनों सास बहू कुएं से पानी निकालने के लिए गई थी। इस कुएं में किनारा नहीं है। पानी निकालते समय अचानक सास का पांव फिसल गया और वो कुएं में गिर गई। सास के कुएं में गिर जाने के बाद बहू ने बहुत शोर मचाया लेकिन इलाके में किसी के न होने के कारण मदद नहीं मिल पाई। इसलिए मनीषा ने साड़ी का आंचल कुएं में गिराकर सासू को बचाने की कोशिश की। हालांकि इसी दौरान वो भी गिर गई।

दोनो को तैरना नहीं आता था इसलिए दोनों की डूब कर मौत हो गई। मृत मनीषा का एक 8 साल का बेटा और 6 और 4 साल की दो बेटी है। उसके निधन से तीनों बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। इस बारे में पुलिस ने अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज किया है।

Pune Crime | पुणे में सस्पेंड पुलिस पर जानलेवा हमला, दो हिरासत में, 9 के खिलाफ FIR दर्ज

पुणे शहर पुलिस दल के एक सस्पेंड पुलिस पर पिंपरी चिंचवड (Pimpri Chinchwad) इलाके में 9 लोगों की गिरोह ने जानलेवा हमला किया है। पहले के अपराध में गिरफ्तार (Arrest) किये जाने पर ये हमला किया गया है, (Pune Crime) ऐसा कहा जा रहा है। संबंधित पुलिस कर्मचरी (Police officer) को एक बड़े मामले में सस्पेंड (Suspended) कर दिया गया था। परमेश्वर तुकाराम सोनके (41, अनुसया निवास, आदर्शनगर पुलिस कॉलनी, दिघी) घायल हुए पुलिसकर्मी का नाम है।

इस मामले में दिघी पुलिस थाने में अनिकेत हेमराज वाणी (21, शिवशंकर कॉलनी, चक्रपाणी वसाहत, भोसरी), सुरज खिलारे, अनिल चव्हाण, भगत उर्फ धर्मेश सिंग, गणेश साबळे, राहुल आघाम, राहुल जाधव ऐसे कुल 9 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी अनिकेत वाणी और सुरज खिलारे को पुलिस ने हिरासत में लिया है।