Pune Auto Rickshaw Fare Hike | पुणे में रिक्शा किराया में 4 रुपए की बढ़ोतरी, यात्रियों में नाराजगी जबकि रिक्शा चालकों में आनंद का वातावरण

पुणे : पुणेसमाचार – Pune Auto Rickshaw Fare Hike | पुणे रिक्शा चालकों द्वारा की गई मांग पर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण ने रिक्शा चालकों के किराए वृद्धि को लेकर हाल ही में आदेश जारी किए गए है. इसके अनुसार रिक्शा चालक अब 4 रुपए किराया बढ़ाएंगे. इसे लेकर रिक्शा चालकों में आनंद का वातावरण है और दूसरी तरफ यात्रियों में इसे लेकर नाराजगी है. रिक्शा किराया में बढ़ोतरी 1 सितंबर से लागू होगी. आरटीओ का यह निर्णय आम लोगों की जेब पर भारी पड़ेगी. (Pune Auto Rickshaw Fare Hike)

 

रिक्शा चालकों का यह किराया वृद्धि पुणे, पिंपरी चिंचवड और बारामती में लागू होगा. पहले एक किलोमीटर के लिए रिक्शा चालक 25 रुपए वसूल करेंगे. इसके बाद हर किलोमीटर के लिए 17 रुपए वसूले जाएंगे. रिक्शा चालकों की तरफ से पूर्व में एक किलोमीटर के लिए 21 रुपए किराया वसूल किया जा रहा था. इसके बाद हर किलोमीटर के लिए 14 रुपए लिए जाते थे.

 

1 सितंबर से रिक्शा चालक मीटर फिर से केलीब्रेशन कराएंगे उसी ऑटोरिक्शा धारकों के लिए नई किराया वृद्धि लागू होगी. मीटर के केलीब्रेशन की डेडलाइन 31 अक्टूबर तक है. जो ऑटोरिक्शा धारक तय समय में मीटर का केलीब्रेशन नहीं कराएंगे उनका 1 से 40 दिन में परमिट रद्द कर दिया जाएगा. या 50 से 2 हजार रुपए का दंड वसूला जाएगा.