Pune Crime | पुणे के प्रसिद्ध बिल्डर से 5.5 करोड़ की ठगी! कोंढवा पुलिस स्टेशन में फारूक इनामदार, अफान इनामदार और अमित कुमार सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार – Pune Crime | जमीन विकसित करने के लिए दिए जाने पर उस पर TDR लेने का विरोध किया गया. कंस्ट्रक्शन करार के अनुसार 5 करोड़ 35 लाख व उधार लिए गए 52 लाख 65 हजार रुपए वापस नहीं कर परस्पर फ्लैट बेचकर गुंडों के जरिये गाले पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. (Pune Crime)

 

इस मामले में बिल्डर राहुल प्रेमप्रकाश गोयल (38, सिटी टॉवर, ढोले पाटिल रोड) ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

 

इसके आधार पर पुलिस ने फारुक यासीन सय्यद इनामदार (मुस्सादिक कॉम्प्लेक्स, मोहम्मदवाडी), अफान इनामदार और अमित कुमार सिन्हा पर केस दर्ज किया है. यह घटना हडपसर में 2012 से 24 अगस्त 2022 के बीच हुई.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता बिल्डर है. आरोपी फारुक इनामदार के मालिकाना हक वाली जमीन को विकसित करने का काम शिकायतकर्ता को दिया गया था. आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से TDR नहीं रखीदे जाने के कारण कंस्ट्रक्शन में देरी हुई और शिकायकर्ता का आर्थिक नुकसान हुआ. शिकायतकर्ता ने पुणे मनपा से पेड एफएसआई के लिए आवेदन कर उसे मंजूर कराया. इस दौरान आरोपी ने परस्पर पुणे मनपा में जाकर पेड एफएसआई के लिए फर्जी और भ्रमित करने वाली जानकारी देकर आपत्ति जताई. शिकायतकर्ता के काम में अड़चन पैदा कर शिकायतकर्ता के साथ ठगी की.

 

शिकायतकर्ता को कंस्ट्रक्शन करार में तय 5 करोड़ 35 लाख रुपए और उधार लिए गए 52 लाख 65 हजार वापस नहीं किए. जो चेक दिया वह बाउंस कर गया. साथ ही आरीपियों ने गैरकानूनी रुप से किसी भी तरह का अधिकार नहीं होने के बावजूद घर बेचो डॉट कॉम कंपनी के जरिये दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन कराकर फ्लैट बेचकर प्रोजेक्ट की जगह पर गुंडा भेजकर घुषपैठ की. कमर्शियल शॉप का ताला तोड़कर उस पर कब्जा कर लिया. कंस्ट्रक्शन रुकवाकर वहां के लोगों का आना जाना बंद किया. इस मामले में केस दर्ज किया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर मोगले मामले की जांच कर रहे है.