Pune BJP News | पुणे भाजप में होगा बदलाव, नये शहराध्यक्ष, 2 जिल्हाध्यक्ष शनिवार तक होगा निश्चित

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune BJP News | पुणे में भाजपा का समीरकण बदलता हुआ नजर आ रहा है. आगामी मनपा चुनाव से पूर्व पुणे भाजपा में बड़ा बदलाव होगा. भाजपा के जिलाध्यक्ष और शहराध्यक्ष को बदलने को लेकर हलचल शुरू हो गई है. आने वाले 20 मई तक नये अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और संभावना है कि जिले में मावल का एकाधिकार समाप्त हो जाएगा. (Pune BJP News)

फिलहाल भाजपा के पुणे शहराध्यक्ष जगदीश मुलीक का तीन वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. शहर अध्यक्ष पद के लिए राजनीतिक गलियारे में कई नामों की जोरदार चर्चा हो रही है. इनमें पूर्व महापौर मुरलीधर मोहोल, विधायक सिद्धार्थ शिरोले, पूर्व सभागृह नेता गणेश बिडकर और धीरज घाटे व पूर्व विधायक प्रा. मेधा कुलकर्णी का नाम शामिल है. अध्यक्ष पद के लिए कौन सक्षम व इच्छुक है. इसकी तलाश प्रभारी ने शुरू कर दी है. शहर के विभिन्न आघाड़ियों के प्रमुखों के साथ इस संदर्भ में चर्चा की गई है. आगामी चुनाव को देखते हुए शहर अध्यक्ष का चयन किया जाएगा.(Pune BJP News)

शहर अध्यक्ष के चयन को लेकर शहर से कई नाम सामने आ रहे है. लेकिन जिलाध्यक्ष चुनने में भाजपा के सामने समस्या खड़ी हो गई है. जिले में दो अध्यक्ष चुने जाएंगे इसलिए जिले में उत्तर और दक्षिण ऐसे दो भाग की रचना बनाई गई है.

इनमें उत्तम पुणे जिले में जुन्नर, आंबेगाव, खेड, शिरूर, हवेली, मावल जबकि दक्षिण पुणे जिले में मुलशी, भोर, वेल्हा, पुरंदर, बारामती, इंदापूर और दौंड तालुकर होगा.

दौंड के विधायक राहुल कुल को छोड़कर जिले में भाजपा का विधायक नहीं है. इससे पूर्व मावल को भाजपा का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र होने की बात कही जाती थी. शिरूर और मावल निर्वाचन क्षेत्र में भाजप के विधायक थे. लेकिन ये दोनों ही निर्वाचन क्षेत्र भाजपा के हाथ से निकल गए है. मावल तालुका में पिछले कई वर्षों से लगातार जिल्हाध्यक्ष पद था. वर्ष २०१९ के चुनाव में संजय भेगडे की हार हो गई. वे पार्टी के जिल्हाध्यक्ष थे. फिलहाल संजय भेगडे के करीबी गणेश भेगडे जिल्हाध्यक्ष है.
खेड से शरद बुट्टे पाटिल, जिला संगठन महासचिव एड. धर्मेंद्र खांडरे, प्रदीप कंद, दौंड से राहुल कुल के नाम की चर्चा है.

Web Title :  Pune BJP News | bjps new city president two district presidents will be decided by may 20

Pune Police Crime News | घोरपडे पेठ में क्रिकेट खेल रहे युवकों ने सोने की चेन छीनने वाले लुटेरे को
पीछा कर पकड़ा; ACP सतीश गोवेकर, Sr PI संगीता यादव ने हिम्मती युवकों को किया सम्मानित

Prashant Damle | करके दिखाया ! अखिल भारतीय नाट्य परिषद के चुनाव में प्रशांत दामले विजयी,
कौन जीते कौन हारे

Pune Police Crime News | पुणे के विश्रामबाग पुलिस के लॉकअप में आरोपी ने फांसी लगाकर की
आत्महत्या; शनिवार रात किया गया था लॉकअप में बंद

 ACB Trap News | नाशिक सहकारी संस्था जिला उपनिबंधक और वकील को 30 लाख रुपए
की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार