Pune Traffic Police News  | पुलिस उपायुक्त विजय कुमार मगर ने पैसे लेने वाले 2 पुलिस कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की; जाने क्या है मामला (Video)

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Traffic Police News | स्वारगेट ट्रैफिक विभाग के गंगाधाम –आई माता मंदिर रोड पर वाहन चालकों पर कानूनी कार्रवाई न करके उनसे पैसे लेने के मामले में ट्रैफिक विभाग के 2 पुलिस कर्मचारियों को आननफानन में निलंबित कर दिया गय है. यह कार्रवाई ट्रैफिक विभाग के डीसीपी विजयकुमार मगर ने की है.(Pune Traffic Police News )

 

पुलिस हवलदार बालू दादा येडे और पुलिस कांस्टेबल गौरव रमेश उभे को निलंबित किया गया है. बालू येडे और गौरव उभे के खिलाफ एक ने ट्विटर से 17 मई को गंगाधाम –आई माता मंदिर रोड पर ट्रैफिक पुलिस के वाहन चालकों से पैसे लेने का वीडियो पुणे शहर ट्रैफिक पुलिस के Twitter एकाउंट पर १७ मई की सुबह टॅग किया. यह वीडियो ट्रैफिक विभाग के Whatsapp पर सुबह मिला.

 

 

 

इस वीडियो में वाहन चालक पर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई न कर वाहन चालकों से पैसे लेने की तस्वीर सामने आई. इस दौरान वाहन चालको को किसी तरह की रसीद अथवा कागजात वापस करते नहीं दिखा. ट्रैफिक विभाग के डीसीपी विजयकुमार मगर ने 2 पुलिसकर्मियों को आनन फानन में निलंबित कर दिया है.(Pune Traffic Police News )

 

Web Title :   Pune Traffic Police News | Strict action against 2 policemen who collected money from
Deputy Commissioner of Police Vijayakumar Magar; Know the case